fbpx

जिस फिल्म का क्रिकेट चाहने वाले बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे वह अब रिलीज हो रही है- यानि कि 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली कपिल देव की टीम की स्टोरी। 30 नवंबर को ट्रेलर रिलीज हुआ और 24 दिसंबर से फिल्म पूरे देश में रिलीज हो जाएगी। उस 1983 वर्ल्ड कप जीत के बारे में क्यों नहीं जानना चाहेंगे जिसने न सिर्फ भारत में, पूरी दुनिया में क्रिकेट को बदल दिया। आप सोच भी नहीं सकते कि ये कामयाबी उस टीम ने हासिल की जिसके खिलाड़ियों को एक दिन का 15 पाउंड (उस समय के लगभग 900 रुपए) का एलाउंस मिलता था- उसी में लंच, डिनर, कपड़े धोने, फोन और बाकी खर्चे। कपड़े खुद धोते थे ताकि घर फोन करने, घर के लिए इम्पोर्टेड सामान खरीदने और नई जींस के पैसे बचा लें। ऐसे ही कई किस्से हैं फिल्म में।

अब बात करते हैं ‘मेकिंग ऑफ़ 83’ की- ये बातें फिल्म देखते हुए आपका मजा और बढ़ा देंगी :

  • फिल्म का रिलीज कोविड और लॉकडाउन में बार बार टलता रहा। रिलीज तारीखें : 10 अप्रैल 2020, फिर 25 दिसंबर 2020, उसके बाद 2021 की पहली तिमाही और आखिर में 4 जून 2021 की तारीख। अब 24 दिसंबर 2021 को थियेटर में रिलीज के लिए तैयार।
  • फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी बनी है।
  • फिल्म कपिल देव पर केंद्रित होने के बावजूद वे इस अपनी बायोपिक नहीं मानते- टीम की कहानी कहते हैं।
  • कपिल देव की मुख्य भूमिका में हैं मशहूर स्टार रणवीर सिंह।
  • मेकअप से उन्हें कपिल देव बनाया मशहूर आर्टिस्ट गायकवाड़ ने।
  • उनकी क्रिकेट स्किल को सुधारा कपिल देव और वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के इस समय मशहूर कोच बलविंदर सिंह संधू ने।
  • रणवीर लगभग दो हफ्ते कपिल देव के साथ रहे दिल्ली में उनके घर में- उनके अंदाज़ को पकड़ने, ताकि पर्दे पर ‘कपिल देव’ नजर आएं !
  • शूटिंग से पहले स्टार कास्ट के लिए धर्मशाला स्टेडियम में लगभग तीन महीने का कैंप लगा- वहां कपिल देव और बलविंदर सिंह संधू सहित वर्ल्ड कप टीम के अन्य खिलाड़ी, अभिनेताओं को अपनी स्टाइल के अंदाज़ सिखाते रहे।
  • कपिल देव की बेटी अमाया इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।
  • रणवीर की अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण फिल्म में रोमी भाटिया हैं यानि कि कपिल की पत्नी।
  • अन्य बड़ी स्टार कास्ट : पंकज त्रिपाठी बने हैं पीआर मान सिंह (टीम के मेनेजर), फारूख इंजीनियर- बोमन ईरानी, मार्शनील गावस्कर- पार्वती नायर, इंद्रजीत भारद्वाज (मोहिंदर अमरनाथ की पत्नी)- अदिति आर्य, विद्या श्रीकांत- अमृता पुरी और नीना गुप्ता बनी हैं राजकुमारी निखंज (कपिल की मां)।
  • टीम के क्रिकेटर :
    • सुनील गावस्कर- ताहिर राज भसीन (काई पो चे,मर्दानी और छिछोरे फिल्म में थे)।
    • कृष्णमाचारी श्रीकांत- जीवा (तमिल अभिनेता- पहली हिंदी फिल्म)।
    • मोहिंदर अमरनाथ- साकिब सलीम (मुझसे फ्रेंडशिप करोगे, मेरे डैड की मारुति और रेस 3 फिल्म)।
    • यशपाल शर्मा- जतिन सरना (सेक्रेड गेम्स)।
    • संदीप पाटिल- चिराग पाटिल (चार्जशीट और मराठी फ़िल्में)।
    • कीर्ति आजाद- दिनकर शर्मा ( दिल्ली क्राइम)।
    • रोजर बिन्नी- निशांत दहिया (रात अकेली है, केदारनाथ और मुझसे फ्रेंडशिप करोगे)।
    • मदन लाल- हार्डी संधू (पंजाबी सिंगर- भारत के लिए अंडर-19 खेले)।
    • सैयद किरमानी- साहिल खट्टर (यू ट्यूबर और आरजे- बड़े पर्दे पर पहली बार)।
    • बलविंदर संधू- एमी विर्क (पंजाबी सिंगर- अब पंजाबी फिल्मों के नंबर 1 स्टार- क़िस्मत, क़िस्मत 2 और भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया)।
    • दिलीप वेंगसरकर- आदिनाथ कोठारे (मराठी फिल्मों से- नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म पानी के डायरेक्टर)।
    • रवि शास्त्री- धैर्य करवा (मेड इन हेवन, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)।
    • सुनील वाल्सन- आर बद्री (द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी ,लाइन ऑफ डिसेंट और नंदीग्राम चोखेर पानी)।
  • 5 क्रिकेटरों के बेटे भी फिल्म में हैं : चिराग पाटिल- संदीप पाटिल के रोल में, माली मो अरशल- अपने पिता तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल के रोल में, कार्ल ग्रीनिज- गॉर्डन ग्रीनिज के रोल में , वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड के बेटे जेसन लॉयड- अपने 6’8 फ्रेम के कारण तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के रोल में और शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे- लैरी गोम्स के रोल में।
  • फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड के कई ग्राउंड में भी हुई और सबसे यादगार लम्हा कपिल देव का लॉर्ड्स स्टेडियम की बालकनी में 1983 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना और टीम के भारत लौटने के ठीक बाद सुबह क्लिक टीम की तस्वीर।
  • यह पहली बार नहीं जब कपिल देव पर फिल्म बनाने की कोशिश हुई है- खुद उन्होंने ‘कपिल देव- द ट्रू स्टोरी’ बायोपिक की घोषणा की थी 2001 में (मैच फिक्सिंग विवाद के बाद) – 8 एपिसोड की टीवी सीरीज और ढाई घंटे की फिल्म। स्टोरी और डायरेक्शन पर अनुराग कश्यप का नाम था। ये फिल्म नहीं बनी। अब उन्हीं अनुराग कश्यप का प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स ’83’ के निर्माताओं में से है।
  • ’83’ – सितंबर 2017 में फिल्म बनाने की घोषणा, इंग्लैंड में 5 जून 2019 से शूटिंग शुरू।
  • म्यूजिक प्रीतम का- सभी गाने बैक ग्राउंड में हैं।
  • दीपिका पादुकोण फिल्म में प्रोड्यूसर में से एक हैं।
  • फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 15 दिसंबर 2021 को सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। .
  • ’83’ के कलाकारों को क्रिकेटर के तौर पर फिट बनाया फिटनेस सलाहकार राजीव मेहरा (बलविंदर सिंधु के असिस्टेंट रह चुके है) ने- उनके शरीर को टोन किया।
  • जब कपिल देव से पहली बार इस फिल्म को बनाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने इनकार कर दिया था- उनकी सोच थी कि जब किसी वास्तविक घटना पर फिल्म बननी है तो वह कम से कम 50 या 100 साल पहले की तो हो- 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम अभी युवा है और फिल्म उन्हें बूढ़ा महसूस कराएगी। जब दूसरे दिग्गज खिलाड़ियों से संपर्क किया तो वे मान गए – इसके बाद कपिल देव भी राजी हो गए।
  • कपिल देव का मशहूर ‘नटराज शॉट’ भी देखने को मिलेगा- रणवीर सिंह ने इसे कॉपी करने और असली महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
  • 83 फिल्म का पोस्टर या फर्स्ट लुक क्रिकेटरों के चहेते चेपॉक स्टेडियम में लॉन्च किया गया। टीम के खिलाड़ी इस मौके पर मौजूद थे।
  • डायरेक्टर हंसल मेहता हैं।

1983 वर्ल्ड कप की जीत एक ऐसी घटना थी जिसके बारे में सोचा भी न था- उसी की याद ताजा होगी फिल्म से।

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *