fbpx

कई टीम ने राहत की सांस ली। इस रिपोर्ट के लिखने के समय की स्थिति ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पकिस्तान टूर में इंटरनेशनल मैचों का प्रोग्राम पूरा कर लिया है- इसी के साथ जिनके पास आईपीएल 2022 के कॉन्ट्रैक्ट हैं  वे आईपीएल में खेलने के लिए आज़ाद हैं। संयोग देखिए कि ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपनी शादी का प्रोग्राम ऐसा बनाया की उन्हें भी लगभग साथ-साथ फ़ुरसत मिली और मौजूदा रिपोर्ट ये है कि वे 9 अप्रैल के आरसीबी के मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। 
जितना मजेदार है आईपीएल में क्रिकेट का रोमांच, उतना ही मजेदार है आईपीएल में खेलने का मसला- कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद टूर्नामेंट में देरी से खेलने आओ, टूर्नामेंट से बीच के कुछ दिन छुट्टी ले लो या फिर टूर्नामेंट ख़त्म होने से पहले ही अपने देश लौट जाओ। इस सम्बंध में सवाल तो ढेरों पर सबसे पहले इन्हें समझते हैं, पाकिस्तान में सीरीज खेलकर लौट रहे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों और मैक्सवेल से। देरी से आ रहे हैं- तो इनकी कॉन्ट्रैक्ट फीस का क्या होगा? 
भारतीय खिलाड़ियों को ऐसी कोई दिक्कत नहीं आती क्योंकि बोर्ड किसी मैच के साथ आईपीएल का टकराव नहीं होने देता। देख लीजिए- रणजी ट्रॉफी को बीच में रोक दिया। आईपीएल खत्म होने के बाद फिर से रणजी खेलना शुरू कर देंगे- इस बात की चिंता किसे कि इस भीषण गर्मी के दिन क्रिकेट के लिए कतई सही नहीं होते। विदेशी खिलाड़ी ऐसी मुश्किल से बच नहीं पाते- ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान टूर की मिसाल सामने है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज न खेलकर आईपीएल के लिए आ गए- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने नेशनल ड्यूटी को पूरा निभाया। तो क्या इन खिलाड़ियों को आईपीएल के पैसे के मामले में, इसका नुक्सान होगा? 
इतना ही नहीं, पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के बाद जो लिमिटेड ओवर सीरीज नहीं खेले, यानि कि टेस्ट खत्म होते ही आईपीएल में शामिल हो सकते थे- वे भी नहीं आए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- कोई भी तब तक आईपीएल में नहीं जाएगा जब तक टूर पूरा नहीं हो जाता- पता नहीं कब किसकी जरूरत पड़ जाए। इसीलिए पैट कमिंस, डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल जो वन डे और टी 20 इंटरनेशनल की टीम में नहीं थे- वे भी ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए। मैक्सवेल ने तो भारत में शादी की और बड़ी आसानी से वे आईपीएल में शामिल हो सकते थे।  अब आप देखिए कि विदेशी खिलाड़ी का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट इस बारे में क्या कहता है? कॉन्ट्रैक्ट का मतलब है पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध होना जरूरी है। तभी पूरी कॉन्ट्रैक्ट फीस मिलेगी। आईपीएल टीम मैच में खिलाए या न खिलाए- पूरी फीस मिलेगी। 

विदेशी खिलाड़ी के लिए ख़ास रियायत ये कि अगर अपने देश के इंटरनेशनल मैचों की ड्यूटी की वजह से, खिलाड़ी आईपीएल खेलने देरी से आता है या सीजन खत्म होने से पहले वापस लौट जाता है या बीच में कुछ दिन के लिए चला जाता है तो उसकी आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट फीस में से कोई कटौती नहीं होती। इसीलिए किसी भी विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करते या नीलाम में खरीदते हुए टीम ये ख्याल रखती है कि इंटरनेशनल मैचों का क्या प्रोग्राम है? ऑस्ट्रेलिया के जो क्रिकेटर, उनके बोर्ड ने पाकिस्तान टूर की वजह से रोके- उनकी आईपीएल टीम इस गैर मौजूदगी की कोई फीस नहीं काटेंगी।    

ये रियायत सिर्फ इंटरनेशनल मैचों की ड्यूटी के लिए है- अगर खिलाड़ी खुद पूरे सीजन में नहीं खेलता तो उसे उपलब्ध मैच की गिनती के हिसाब से पैसा मिलता है। एक बड़ी अच्छी मिसाल आईपीएल 2021 है- कई खिलाड़ी भारत में खेले पर जब रुकी आईपीएल के बचे मैच यूएई में खेले गए तो वे नहीं आए। उनकी फीस आईपीएल टीमों ने काट ली- भले ही वे आईपीएल शुरू होने पर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध थे।   
इसलिए ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों को देरी का कोई नुक्सान नहीं हुआ। ऐसे ही अगर दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेल कर आईपीएल में आते तो उन्हें भी कोई नुक्सान नहीं होता। भले ही मैक्सवेल ने शादी की वजह से देरी की, उनकी भी फीस नहीं कटेगी क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले क्रिकेटर हैं- शादी होती या न होती वे आईपीएल में नहीं खेल सकते थे। हां, अगर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई सीरीज न खेलती और मैक्सवेल सिर्फ शादी की वजह से देरी करते तो उनकी फीस कटती।  
– चरनपाल सिंह सोबती 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *