fbpx

टाइटल की गिनती से आईपीएल की सबसे कामयाब टीम, मुंबई इंडियंस लगातार दो निराशाजनक सीजन खेल चुकी है। अब किस्मत बदलने की तैयारी है पर टीम का कोई एक ख़ास गेंदबाज झटका दे ही रहा है- कभी जोफ्रा आर्चर टीम में नहीं तो अब जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं। ये ऐसे गेंदबाज हैं जिनके न खेलने से टीम के खेल पर असर आता ही है।

उस पर नए कीरोन पोलार्ड की तलाश- खैर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में साइन किया इस उम्मीद से कि वे कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे। तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन को जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह के बैक अप के तौर पर खिलाना जरूरी हो गया है। अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ‘सरप्राइज पैकेट’ कहे तो जा रहे है पर क्या वे पहले जैसे शार्प हैं? इन सब हालात ने मुंबई इंडियंस को चुनौती के लिए अपना कोर ग्रुप बदलने पर मजबूर कर दिया।

रोहित शर्मा कप्तान और ओपनर जिन्हें पिछले सीजन के 14 मैचों में 268 रन के रिकॉर्ड को सुधारना है। आईपीएल में 6000 रन के रिकॉर्ड के करीब हैं और मुंबई के लिए रिकॉर्ड 182 मैच में 4709 रन – उनके लिए 5 हजार रन के रिकॉर्ड के करीब। टीम को उन से टाइटल चाहिए। ईशान किशन विकेटकीपर और दूसरे ओपनर- पिछले सीजन में 14 मैचों में 32.15 औसत से 418 रन (3 अर्धशतक) जबकि मुंबई के लिए कुल 59 मैच में 1551 रन। शानदार और तेज शुरुआत देंगे। असल में अभी तक तो टीम के उन पर खर्चे करोड़ों वसूल नहीं हुए हैं।

तिलक वर्मा के वन-डाउन खेलने के पूरे आसार हैं। इस खब्बू ने, पिछले सीजन में, टीम के लिए डेब्यू पर 14 मैचों में, 131 स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। टीम की टाइटल की कुंजी होगी सूर्यकुमार यादव की फार्म और उनके नाम से दूसरी टीम के गेंदबाज अपने रिकॉर्ड को बचाने की चिंता करेंगे। पिछले सीजन में सिर्फ 8 मैच खेले- 43.29 औसत और 145+ स्ट्राइक रेट से 303 रन। मुंबई के लिए रिकॉर्ड 69 मैच में 2036 रन।

टिम डेविड निचले आर्डर में काम के बल्लेबाज हैं- पिछले सीजन में 8 मैचों में 37.20 औसत से 186 रन आए स्ट्राइक रेट 216+ से जो उनकी हार्ड-हिटिंग का सबूत है और टीम ऐसा ही इस सीजन में भी चाहेगी। हर नजर कैमरुन ग्रीन पर है- उन्हें तो खिलाना ही है, बैंच पर बिठाने के लिए थोड़े ही इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल में ये डेब्यू सीजन और अपनी पहचान बनाएंगे।

ऋतिक शौकीन ऑलराउंडर हैं- पिछले सीजन में 5 मैच में 43 रन और 2 विकेट और ये एक ऐसी कमजोर कड़ी है जिसकी चिंता है टीम को। पीयूष चावला हैं तो स्पिनर पर काम के बल्लेबाज भी। जब आईपीएल 2023 के लिए खरीदा तो टीम की स्पिन जरूरत को पूरा करने के लिए। थिंक टैंक की सोच क्या है, वे बेहतर जानते होंगे पर सच ये कि पिछले तीन में से दो सीजन में आईपीएल नहीं खेले और आईपीएल 2021 में भी 1 मैच में 1 विकेट लिया। इसलिए पहले खुद को भी साबित करेंगे। वैसे 157 विकेट के साथ आईपीएल लिस्ट में नंबर 5 हैं।

ऐसे में, फिट जोफ्रा आर्चर की टीम को प्लेइंग इलेवन में सख्त जरूरत है। पिछले सीजन में फिट नहीं थे- अब वापसी की है। आखिरी बार आईपीएल 2020 में खेले थे- राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 20 विकेट। झे रिचर्डसन/जेसन बेहरेनडॉर्फ पेसर हैं। झे- 3 आईपीएल मैच में 3 विकेट और अब मुंबई इंडियंस के साथ नई शुरुआत पर खबर ये भी है कि वे फिट नहीं। बेहरेनडॉर्फ को 2018 में भी मुंबई इंडियंस ने साइन किया था पर फिट न होने पर खेले नहीं। 2019 सीजन खेले पर 2020 से पहले रिलीज कर दिया था। अब फिर टीम में हैं।

कुमार कार्तिकेय, खब्बू स्पिनर जो डैड ओवर में आसानी से रन नहीं देते। मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन में भी खेले थे- 4 मैच में 5 विकेट। हां, टीम एक स्पिनर के साथ खेली तो पीयूष चावला से टकराव होगा।
क्या ये सभी नाम पढ़ते हुए ऐसा नहीं लगता कि कम से कम, हाल फिलहाल तो ये टीम स्टार वेल्यू में पीछे है- क्रिकेट में क्या होगा ये ग्राउंड पर पता चलेगा। 

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *