fbpx

आईपीएल 2022 का पहला मैच और इसमें एक बड़ी ख़ास बात हुई जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आईपीएल टीमें कई साल से ये मांग कर रही हैं कि मैच की प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ी की गिनती 4 से बढ़ाकर 5 की जाए। इस साल टीम की गिनती 10 और मैच की गिनती 74 हो जाने से ऐसा लगा था कि आईपीएल कॉउंसिल इस प्रतिबंध में रियायत देगी पर ऐसा हुआ नहीं । केकेआर ने चेन्नई के विरुद्ध इस पहले मैच में तो 4 विदेशी खिलाड़ी भी नहीं खिलाए। ये ठीक है कि आईपीएल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ पर बहुत ज्यादा भी नहीं हुआ है।

आईपीएल टीमों के 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी मैच खेलने की कुछ सबसे चर्चित मिसाल :

3 विदेशी खिलाड़ी के साथ

  1. राजस्थान रॉयल्स – 2008 में विरुद्ध दिल्ली डेयरडेविल्स। मैच हारे। किसी मैच में 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने वाली टीम का पहला उदाहरण।
  2. राजस्थान रॉयल्स – 2008 में विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब। मैच हारे।
  3. मुंबई इंडियंस – 2010 में विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स। मैच जीते।
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स – 2011 में विरुद्ध डेक्कन चार्जर्स। मैच जीते।
  5. मुंबई इंडियंस – 2012 में विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब। मैच हार गए।
  6. किंग्स इलेवन पंजाब – 2016 में विरुद्ध कोलकाता नाइट राइडर्स। मैच हार गए।
  7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 2021 में विरुद्ध कोलकाता नाइट राइडर्स। मैच जीत लिया।
  8. मुंबई इंडियंस – 2021 में विरुद्ध दिल्ली कैपिटल्स। मैच हारे।
  9. कोलकाता नाइट राइडर्स – 2022 में विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स। मैच जीते।

2 विदेशी खिलाड़ी के साथ : कोलकाता नाइट राइडर्स – 2011 में विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स। मैच हारे।

वैसे आपकी जानकारी के लिए हर आईपीएल फ्रैंचाइजी की टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं और इनमें से अधिकतम विदेशी हो सकते हैं 8 पर एक मैच के लिए इलेवन में अधिकतम विदेशी 4 ही हो सकते हैं। इतना ही नहीं, एक टीम से, किसी भी समय, ग्राउंड पर 4 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते।

विदेशी, सब्स्टीट्यूट के तौर पर ग्राउंड में आ सकता है पर कब ये परिस्थिति पर निर्भर करेगा। अगर टीम ने 4 विदेशी के साथ मैच खेलना शुरू किया तो पांचवां विदेशी, सब्स्टीट्यूट हो सकता है पर सिर्फ किसी भी विदेशी की ही जगह पर। इस तरह एक समय में 4 विदेशी खिलाड़ी का ही प्रयोग होगा। हां, अगर टीम शुरुआती इलेवन में 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेली तो एक और विदेशी खिलाड़ी, किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए भी सब्स्टीट्यूट के तौर पर ग्राउंड में आ सकता है बशर्ते ऐसा होने पर, मैदान पर उस टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले विदेशी खिलाड़ियों की गिनती 4 से ज्यादा न हो।

ज्यादा विदेशी खिलाडियों की मांग तब जोर पकड़ती है जब किसी वजह से टीम में टॉप भारतीय क्रिकेटर उपलब्ध नहीं होते और कम टेलेंट वाले खिलाड़ियों के साथ टीम बनानी पड़ती है। 2017 सीज़न इस मामले में खूब चर्चा में रहा था। तब आईपीएल के दौरान एक समय घायल/आराम की लिस्ट में विराट कोहली, केएल राहुल, मुरली विजय, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा ,रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, रिद्धमान साहा और भुवनेश्वर कुमार जैसे नाम थे। तब टीमों ने चाहा था कि ज्यादा विदेशी खेलें।

वैसे आईपीएल में कभी भी 4 विदेशी खिलाड़ी का नियम नहीं तोड़ा गया पर आईपीएल से जुड़ी चैंपियंस लीग में ऐसा हो चुका है लेकिन ऐसा (मुंबई के लिए टूर्नामेंट में 5 विदेशी खेले) इजाजत से हुआ। असल में 2011 में मुंबई इंडियंस से चोटिल 8 खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, मुनाफ पटेल, आदित्य तारे, पवन सुयाल,अली मुर्तजा, धवल कुलकर्णी और सूर्यकुमार यादव थे। तब टीम 23 खिलाड़ी की और नतीजा ये कि अगर उनके एक और भारतीय खिलाड़ी को चोट लगती तो वे 7 भारतीय भी नहीं जुटा पाते। गवर्निंग काउंसिल ने ऐसे में मंजूरी दे दी कि बराबरी के मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस मैच की टीम में पांच विदेशी चुन लें, बशर्ते वही विदेशी जिनके पास उस सीजन में खेलने का कॉन्ट्रेक्ट था। मुंबई ने अपने सभी मैच में पांच विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया- इसका फायदा मिला और वे चैंपियन बने। कप्तान थे हरभजन सिंह- तब मुंबई इंडियंस चैंपियंस लीग में पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने वाली पहली आईपीएल टीम बन गई थी।

एक तरफ ऐसा नजारा तो दूसरी तरफ अभी पिछले सीजन में ही 6 विदेशी खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने पूरी आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला :1. मिशेल सेंटनर (चेन्नई सुपर किंग्स), 2. सैम बिलिंग्स (दिल्ली कैपिटल्स), 3. बेन द्वारशुइस (दिल्ली कैपिटल्स), 4. बेन कटिंग (कोलकाता नाइट राइडर्स),5. दुष्मंथा चमीरा (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और 6. ओशेन थॉमस (राजस्थान रॉयल्स)।

अपडेट : इस रिपोर्ट के संकलन के बाद 27 मार्च के डबल हैडर में फिर से यही नजारा देखने को मिला।
मैच 2 = डीसी 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेले और जीते।
मैच 3 = पीबीकेएस 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेले और जीते।

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *