ये ठीक है कि इंटरनेशनल बाजार में रूपए की कीमत कोई खास मजबूत नहीं हुई है पिछले कुछ सालों में पर आईपीएल 2022 के नीलाम में खिलाड़ितों के नाम के साथ जुड़ी करोड़ रुपए की रकम फिर भी हैरान करती हैं। एक अलग नज़रिए से तीन खिलाड़ियों की मिसाल तो तो बड़ी अनोखी है। वैसे तो पांच खिलाड़ियों को उनके पिछले आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट से 2000 प्रतिशत या उससे ज्यादा पैसा मिलेगा पर तीन खिलाड़ियों के मामले में तो कमाल ही हो गया। देखिए :
हर्षल पटेल (पिछली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : हर्षल का 2021 में कॉन्ट्रेक्ट सिर्फ 20 लाख रुपए का था और अब उसी टीम से वे ले गए 10.75 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट यानि कि अपने पिछले कॉन्ट्रैक्ट से 53.75 गुना ज्यादा। अगर बढ़ोतरी की गिनती देखें तो ये 5275 प्रतिशत बनती है।
प्रसिद्ध कृष्णा (पिछली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स) : राजस्थान रॉयल्स ने इस बार प्रसिद्ध को 10 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट दिया और पिछले सीजन की तुलना में 50 गुना अमीर कर दिया। प्रसिद्ध को कोलकाता ने 2018 में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। अब सारी कसर निकल गई, पर पैसा दूसरी टीम का खर्च हो रहा है। अगर बढ़ोतरी की गिनती देखें तो ये 4900 प्रतिशत बनती है।
टिम डेविड (पिछली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : डेविड का 2021 में कॉन्ट्रेक्ट सिर्फ 20 लाख रुपए का था और मुंबई इंडियंस वाले उनके लिए खर्च करेंगे 8.25 करोड़ रुपए यानि कि अपने पिछले कॉन्ट्रैक्ट से 41.25 गुना ज्यादा। अगर बढ़ोतरी की गिनती देखें तो ये 4025 प्रतिशत बनती है।
जब रिटेन हुए खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल हुई थी तो लगा था कि जो रिकॉर्ड बन रहा है- वह नहीं टूटेगा। आईपीएल 2022 रिटेन लिस्ट में रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत 16 करोड़ रुपए, विराट कोहली 15 करोड़ रुपए, केन विलियमसन और संजू सैमसन 14 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रेक्ट ले गए पर जिस पे चैक की रकम ने सबसे ज्यादा हैरानी में डाला था वह केकेआर के वेंकटेश अय्यर की है। ध्यान दीजिए- पिछली फीस 20 लाख रुपए थी और इस बार 8 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट ले गए। बेस प्राइस पर उन्हें लिया था केकेआर ने- इसका मतलब बेस प्राइस से 40 गुना ज्यादा पैसा मिलेगा अब। बढ़ोतरी की बात करें तो ये 7.80 करोड़ रुपये बढ़ी है यानि कि 3900 प्रतिशत। इस तरह अय्यर का रिकॉर्ड नीलाम में टूट गया।
युवा क्रिकेटरों के कमाल का सिलसिला भी जारी रहा। रिटेन लिस्ट में चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ 20 लाख रुपए से बढ़कर 6 करोड़ रुपए यानि कि 30 गुना बढ़ोतरी का कॉन्ट्रैक्ट ले गए। युवा मुकाबले में, नीलाम में देवदत्त पडिकल उनसे भी आगे निकल गए। पिछली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 2021 में कॉन्ट्रेक्ट सिर्फ 20 लाख रुपए का था और अब राजस्थान रॉयल्स से वे ले गए 7.75 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट यानि कि अपने पिछले कॉन्ट्रैक्ट से 38.75 गुना ज्यादा। अगर बढ़ोतरी की गिनती देखें तो ये 3775 प्रतिशत बनती है।
इस तरह के हिसाब में दो बहुत आश्चर्यजनक मिसाल हैं :
हार्दिक पांड्या : उन्हें भले ही इस बार मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया पर उनका रिकॉर्ड कायम है। हार्दिक पांड्या को 2015 में मुंबई इंडियंस ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 10 लाख रुपये में लिया था पर 2018 में, मुंबई ने उनकी 2015 की फीस का 110 गुना का कॉन्ट्रेक्ट दे दिया। तब मुंबई ने रिटेन किया था अपने पिक 2 के तौर पर 11 करोड़ रुपए में।
वरुण चक्रवर्ती : 2019 के आईपीएल नीलाम में ये रहस्यमय गेंदबाज 20 लाख के बेस प्राइस के मुकाबले 8.40 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट ले गया था। मजे की बात ये है कि आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सिर्फ एक मैच खेलने के बावजूद, आईपीएल 2020 नीलाम में दो फ्रेंचाइजी उनकी स्पिन के दीवाने बन गए- केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बोली जारी रखी और आखिर में कोलकाता वाले 4 करोड़ रुपये में ले गए- वह भी तब जबकि चक्रवर्ती ने आईपीएल 2019 के बाद से किसी भी तरह की क्रिकेट को नहीं खेला था। उनकी टीम में पहले से कुलदीप यादव, सुनील नरेन, एम सिद्धार्थ और प्रवीण तांबे होने के बावजूद उन्हें लिया था।
ये संदर्भ कृष्णप्पा गौतम के जिक्र के बिना अधूरा रह जाएगा। फरवरी 2021 में चेन्नई ने भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को नीलाम में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस की तुलना में 9.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया यानि कि 46.25 गुना ज्यादा पैसा दिया। हार्दिक तो फिर भी स्टार बने पर गौतम का आईपीएल करियर कहां गया- पता ही नहीं लगा। एक भी मैच नहीं खेला। इसका नतीजा ये रहा कि कृष्णप्पा गौतम ने अब ‘रिवर्स गियर’ में रिकॉर्ड बनाया।
2021 में, चेन्नई सुपर किंग्स का कॉन्ट्रेक्ट : 9.25 करोड़ रुपए
2022 में, लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा : 90 लाख रुपए यानि कि पिछले कॉन्ट्रेक्ट का 10.27 वां हिस्सा।
उनके कॉन्ट्रेक्ट में 90.27 प्रतिशत की कमी इस नीलामी की सबसे बड़ी कॉन्ट्रेक्ट कटौती है।
अपनी-अपनी किस्मत है। चूंकि गौतम ने कोई मैच नहीं खेला- इसलिए ये भी नहीं कह सकते कि वे नाकामयाब रहे।
- चरनपाल सिंह सोबती