fbpx

भले ही टी 20 वर्ल्ड को के पहले राउंड से टॉप 4 टीम, सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करें पर ये मालूम है कि असली मुकाबला उन 8 टीम के बीच है जिन्होंने सुपर 12 के लिए सीधे क्वालीफाई किया। ग्रुप 2 की 4 टीम का रिकॉर्ड देखते हैं :

भारत :

टी 20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

सबसे बेहतर : चैंपियन- 2007
मैच रिकॉर्ड :33 मैच, 20 जीत,11 हार,1 टाई (1 जीत), 1 कोई परिणाम नहीं

2007 में पहले ही सीजन में टाइटल जीतकर शानदार शुरुआत की पर उसके बाद से टाइटल जीतना तो दूर ,कोई फाइनल तक नहीं खेले हैं। क्या विराट कोहली का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना इस बार पूरा होगा?

टीम में विराट कोहली टॉप स्कोरर हैं 90 मैच में 3159 रन (कोई सेंचुरी नहीं) के रिकॉर्ड के साथ और वैसे भी टी 20 इंटरनेशनल में 3000+ रन बनाने वाले वे भारत के ही नहीं, पूरी दुनिया के अकेले बल्लेबाज़ हैं। इस बार की टीम में विराट के बाद अगर रोहित शर्मा (2864) और केएल राहुल (1557) को भी गिन लें तो भारत के टॉप 6 बल्लेबाज़ में से 3 इस टीम में हैं।

गेंदबाज़ी में टीम में रविचंद्रन अश्विन (52), जसप्रीत बुमराह (59) और भुवनेश्वर कुमार (50) ऐसे तीन गेंदबाज़ है जो 50 विकेट ले चुके हैं। बुमराह इन तीनों में से सबसे बाद में खेले इस तरह की क्रिकेट पर लगातार खेले और 50 मैच में 59 विकेट के साथ टॉप हैं। अगर भारत ने चहल को भी चुन लिया होता तो रिकॉर्ड के हिसाब से टी 20 इंटरनेशनल में उनके पाँचों सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस टीम में होते। लिस्ट में आख़िरी नाम हार्दिक पांड्या का है। चहल के अनुभव की कमी महसूस होगी।

न्यूजीलैंड :

टी 20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

सबसे बेहतर :सेमी फाइनल- 2007 एवं 2016
मैच रिकॉर्ड : 30 मैच,15 जीत,13 हार, 2 टाई (0 जीत)

ये टीम अपना रिकॉर्ड सुधरने के लिए बेताब है। वे तो कोई फइनल भी नहीं खेले हैं। मार्टिन गप्टिल और कप्तान केन विलियमसन उनके टॉप स्कोरर हैं इस वर्ल्ड कप की टीम में। मार्टिन ने 102 टी 20 इंटरनेशनल में 2939 रन (2 सेंचुरी) बनाए हैं और ये लगभग तय है कि वर्ल्ड कप के दौरान वे 3000 रन बनाने वालों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। इस समय टी 20 इंटरनेशनल में उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली के नाम हैं। विलियमसन का रिकॉर्ड 67 मैच में 1805 रन है।

क्या गज़ब के चार गेंदबाज़ हैं इस टीम में और इनमें से टिम साउथी 83 मैच में 99 विकेट के साथ टॉप पर हैं। इस टी 20 वर्ल्ड कप में वे किसी भी टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं और वर्ल्ड कप के दौरान अपने 100 विकेट पूरे करेंगे। ईश सोढी (73), मिशेल सेंटनर (60) और ट्रेंट बोल्ट (46) सभी मैच विनर हैं। उनके टी 20 इंटरनेशनल के टॉप 5 में से 4 इस वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं।

पाकिस्तान :

टी 20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

सबसे बेहतर : चैंपियन- 2009
मैच रिकॉर्ड :34 मैच,19 जीत, 14 हार,1 टाई (0 जीत)

भारत की तरह पकिस्तान ने पहला टाइटल तो जल्दी जीत लिया पर उसके बाद सूखा चल रहा है। इस बार उनके पास बेहतर टीम है रिकॉर्ड सुधारने के लिए। टीम में रन बनाने के माहिर मौजूद हैं और अकेली ऐसी टीम है जिसके 3 बल्लेबाज़ के नाम 2000+ रन हैं। टॉप पर मोहम्मद हफीज (113 मैच में 2429 रन- कोई सेंचुरी नहीं), उनके बाद दिग्गज शोएब मलिक (2323) और नई मंज़िलों को छूने के लिए तैयार कप्तान बाबर आज़म (2204)। संयोग से यही तीनों टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के टॉप 3 स्कोरर हैं।

गेंदबाज़ी में भी मोहम्मद हफीज छाए हुए हैं 113 मैच में 60 विकेट लेकर और इस टीम में टी 20 इंटरनेशनल के सबसे कामयाब गेंदबाज़ वही हैं। शादाब खान (58) और शाहीन शाह अफरीदी (32) का नाम उनके बाद है। पाकिस्तान के टी 20 इंटरनेशनल में टॉप 12 गेंदबाज़ में इन तीनों का नाम है।

अफगानिस्तान :

टी 20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

सबसे बेहतर : सुपर 10- 2016
मैच रिकॉर्ड :14 मैच, 5 जीत, 9 हार

वे जो भी कर जाएं, एक नया रिकॉर्ड होगा- उनके लिए। मोहम्मद शहजाद और मोहम्मद नबी इस टीम के टॉप 2 स्कोरर हैं और यही दोनों उनकी तरफ से टी 20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर भी हैं- शहजाद ने 65 मैच में 1936 रन बनाए जबकि नबी 1396 रन पर हैं। शहजाद उनके 2000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने के दावेदार हैं।

राशिद खान का नाम लेते ही इस टीम की गेंदबाज़ी की चर्चा रुक जाती है- 50 मैच में 93 विकेट और 12.19 का आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट। इतना ही नहीं, दो बार 5 विकेट लिए हैं और सर्वश्रेष्ठ 5/3 है। कप्तान नबी ने 81 मैच में 72 विकेट लिए हैं और ये दोनों इस टीम के टी 20 इंटरनेशनल में टॉप 2 गेंदबाज़ भी हैं। ये दोनों टी 20 के लिए सही गेंदबाज़ गिने जाते हैं।

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *