ये बात उठी इस खबर से कि जेम्स एंडरसन, पिछले 87 साल में सबसे बड़ी उम्र के टेस्ट नंबर 1 गेंदबाज बन गए- 1936 में क्लेरी ग्रिमेट के बाद से आईसीसी रैंकिंग के टॉप पर पहुंचने वाले सबसे बड़ी उम्र के क्रिकेटर। लेंकशायर काउंटी के सीमर ने न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की 267 रन की पहले टेस्ट की जीत में 7 विकेट लिए और ये रैंकिंग उसी और दिल्ली टेस्ट के बाद की है।
एंडरसन ने, न सिर्फ पैट कमिंस, भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी पीछे छोड़ते हुए टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 रैंक हासिल किया (हालांकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट के बाद अब अश्विन ने एंडरसन को पीछे कर पहला स्थान हासिल कर लिया है )। कुछ ख़ास रिकॉर्ड नोट कीजिए :
- टेस्ट में 7-54 के आंकड़े से, 20 साल में पहली बार उनकी गेंदबाजी औसत 26 से भी नीचे चली गई।
- इसी टेस्ट के दौरान वे और स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट की सबसे कामयाब गेंदबाजी पार्टनरशिप बने- एक साथ खेले टेस्ट में 1,000 विकेट तक पहुंचने वाली पहली सीम जोड़ी (उनसे पहले रिकॉर्ड : सर्वकालिक स्टैंडिंग में शेन वार्न- ग्लेन मैक्ग्रा)।
- 1936 में ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट के रिकॉर्ड के बाद टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर सबसे बड़ी उम्र के गेंदबाज का रिकॉर्ड और कुल रिकॉर्ड लिस्ट में नंबर 5 पर।
- 6 वीं बार एंडरसन (रिकॉर्ड : 178 टेस्ट में 682 विकेट) टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बने।
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज और टेस्ट विकेट की लिस्ट में सिर्फ मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद।
- लगभग 20 साल पहले, जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के विरुद्ध विश्व कप मैच में 4-29 की गेंदबाजी की थी (विकेट : सईद अनवर, इंजमाम-उल-हक, मोहम्मद यूसुफ और राशिद लतीफ) और उस दिन से अब तक 969 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।* गेंदबाज के टेस्ट में सबसे ज्यादा दिन नंबर 1 रहने का रिकॉर्ड : 1) डेल स्टेन- 2343, 2) कर्टली एम्ब्रोस- 1719, 3) मुरलीधरन- 1711, 4) पैट कमिंस- 1466, 5) ग्लेन मैक्ग्रा- 1306 दिन।
- टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 पर सबसे बड़ी उम्र के गेंदबाज : बर्ट आयरनमॉन्गर- 50साल 10 महीने (1933), क्लेरी ग्रिमेट- 44साल 2महीने (1936), टिच फ्रीमैन- 41साल 2महीने (1929), सिडनी बार्न्स- 40साल 9महीने (1914), जेम्स एंडरसन- 40साल 6महीने (2023)।
टॉप पर एंडरसन की लीड बहुत कम है और अश्विन (864 रेटिंग पॉइंट) दूसरे तथा कमिंस (858) तीसरे नंबर पर और आगे इस लिस्टिंग में बदलाव हो सकता है। तब भी, जहां वे पहुंचे, उस की तारीफ़ के वे हकदार हैं।
न्यूजीलैंड टूर में पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत की सबसे बड़ी चर्चा थी जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी पार्टनरशिप। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा-शेन वार्न 1,001 टेस्ट विकेट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, पहले तो बराबर किया और फिर तोड़ दिया। जिमी एंडरसन 682 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड 571 विकेट और दोनों ने इनमें से 1009 विकेट उन टेस्ट में लिए हैं, जो साथ-साथ खेले। एंडरसन और ब्रॉड के एक साथ 133 टेस्ट जबकि ग्लेन मैक्ग्राथ-शेन वार्न ने 104 टेस्ट में अपना रिकॉर्ड बनाया था।
संयोग से, रिकॉर्ड उसी न्यूजीलैंड में बना जहां ब्रॉड-एंडरसन अपना पहला टेस्ट, लगभग 15 साल पहले, वेलिंगटन में एक साथ खेले थे। तब अनुभवी स्टीव हार्मिसन-मैथ्यू होगार्ड जोड़ी की जगह ली पर इंग्लैंड के लिए कभी ये फैसला निराशा वाला नहीं रहा और एंडरसन-ब्रॉड ने एक जोड़ी के तौर पर कई मशहूर सीरीज जीत में हिस्सा लिया है।
जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड फिर से एक साथ खेलेंगे- कुछ महीने पहले तक, इस पर शक था पर बेन स्टोक्स का वोट इनके साथ है। मौजूदा सीरीज शुरू होने पर ओपनिंग बॉलिंग जोड़ी के तौर पर 997 विकेट थे और मालूम था कि 1,000 विकेट का रिकॉर्ड बना देंगे। जब मुथैया मुरलीधरन-चमिंडा वास जोड़ी (895 विकेट) और कर्टनी वॉल्श-कर्टली एम्ब्रोस (762 विकेट) के रिकॉर्ड सिलसिलेवार टूटते गए तो 1000 विकेट का रिकॉर्ड ही तो लक्ष्य रह गया था।
जरूरी नहीं कि दोनों हर जगह प्रभावशाली रहे हैं पर इंग्लैंड की कामयाबी में दोनों के योगदान से कोई इंकार नहीं कर सकता। किसी भी बल्लेबाज के लिए इनके सामने रन बनाना आसान नहीं और मौजूदा बेजबॉल युग में भी ये अपना काम बखूबी कर रहे हैं- ब्रॉड और एंडरसन अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो इंग्लैंड का रिकॉर्ड अच्छा रहता है और टेस्ट जीत में संयुक्त औसत अगर 20+ तो हारने पर 37+ हो जाता है।
इस तरह जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड एक साथ 1,000 टेस्ट विकेट हासिल करने वाली इतिहास की दूसरी गेंदबाजी पार्टनरशिप हैं और वास्तव में, एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं- 40+ एंडरसन के नाम 178 टेस्ट में 682 विकेट और 36+ साल के ब्रॉड के नाम 160 टेस्ट में 571 विकेट। ब्रॉड नंबर 4 हैं।
- चरनपाल सिंह सोबती