fbpx


गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के विरुद्ध पहले टेस्ट में पाकिस्तान की जीत में पाकिस्तानी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम की बेहतर फार्म और हर रिकॉर्ड को बदलने की टेलेंट वाले फेक्टर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विराट कोहली से उनकी तुलना यूं तो अब हर रोज की चर्चा है पर इस टेस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़कर, तीनों तरह की इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10000 रन के रिकॉर्ड के लिए, पारी की गिनती में वे सबसे तेज एशियाई बल्लेबाज बन गए। 
इस तरह बाबर ने, विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर आजम के 10000 रन 228 पारी में जबकि विराट कोहली का रिकॉर्ड- 232 पारियों में। आज की क्रिकेट में, तीनों तरह की क्रिकेट में कुल मिलाकर रिकॉर्ड का महत्व बढ़ता जा रहा है- इसीलिए बाबर के इस रिकॉर्ड को बड़ी चर्चा मिली।  
यहां चर्चा टेस्ट खेले जाने पर कर रहे हैं हालांकि उनकी ऑलराउंड योग्यता का सबूत ये है कि बाबर आज़म टॉप वन डे बल्लेबाज हैं और लिस्ट में नंबर 2 इमाम-उल-हक से 77 रैंकिंग अंक आगे और टी 20 इंटरनेशनल बल्लेबाज की लिस्ट में मोहम्मद रिजवान 24 अंक पीछे। टेस्ट में नंबर 4 और उनके ऊपर जो रूट, स्टीवन स्मिथ  और मार्नस लाबुशेन। इसीलिए कई जानकारों की राय है कि अब बिग फोर की नहीं  बिग फाइव की चर्चा होनी चाहिए यानि कि रूट, स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन और…. बाबर!
गाले में पहली पारी में बाबर ने 119 रन बनाए और दूसरी में 55 रन। श्रीलंका के विरुद्ध ये सीरीज, भले ही टॉप सीरीज नहीं पर उन्हीं की टर्निंग पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। बाबर ने न सिर्फ अपने सातवें टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया, पाकिस्तान की पारी को संकट से बचाया। इस पारी में बाबर ने 244 गेंद खेलीं- उनसे अगले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यासिर शाह थे- 56 गेंद। जब सातवां विकेट गिरा- बाबर 28 रन पर। 38 स्कोर था- आठवें विकेट के गिरने पर ; 55 जब 9 वां विकेट गिरा। इसके बावजूद 119 रन बनाए- उस पिच पर जिसमें उनकी टीम में कोई और 20 तक नहीं पहुंचा सका। नंबर  9,10 और 11 की कंपनी में स्कोर बढ़ाने का दबाव ही कुछ अलग होता है। ये दबाव बाबर के टेम्परामेंट का सबूत है। 
अपने इस टेस्ट के सफर में बाबर ने और भी कुछ ख़ास रिकॉर्ड बनाए :
  इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन के लिए सबसे तेज पाकिस्तानी बल्लेबाज (पिछला रिकॉर्ड : जावेद मियांदाद- 248 पारी)।   पाकिस्तान के कुल 11 बल्लेबाज 10000 इंटरनेशनल रन बनाने में कामयाब-  इनमें अन्य ख़ास नाम सईद अनवर (255), मोहम्मद यूसुफ (261) और इंजमाम उल हक (281)।   इसी टेस्ट के दौरान 3000 रन पूरे- 41 टेस्ट में।    कुल मिलाकर 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी- टॉप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स (206 पारी) और उनके बाद हाशिम अमला (217), ब्रायन लारा (220) और जो रूट (222) तेज।    एशियाई बल्लेबाजों में बाबर और कोहली के बाद- सुनील गावस्कर, जावेद मियांदाद और सौरव गांगुली क्रमशः 243, 248 और 253 पारियों में ये रिकॉर्ड।   कुल इंटरनेशनल रन योग में, ये टेस्ट ख़त्म होने तक विराट कोहली 23726 रन- इस रिकॉर्ड की लिस्ट में नंबर 7 और  जिन 6 बल्लेबाज का नाम विराट कोहली से ऊपर उनमें से कोई इस समय खेल नहीं रहा यानि कि विराट कोहली इस समय खेल रहे क्रिकेटरों में टॉप पर ।   उस टेस्ट पारी में सेंचुरी बनाने वाले सिर्फ 8वें बल्लेबाज जहां टीम का और कोई भी बल्लेबाज 20 रन की गिनती तक भी नहीं पहुंचा। अन्य 7 :  चार्ल्स बैनरमैन (1877), हर्बी टेलर (1913), ग्राहम यालोप (1979), कपिल देव (1992), सचिन तेंदुलकर (1996), डेरिल कलिनन (1998) और ग्राहम थोर्प (2004)।  पाकिस्तान की पहली पारी के कुल (119/218) का 54.58% स्कोर बनाया। किसी भी टेस्ट पारी में पाकिस्तान के किसी कप्तान का अब तक का सबसे बड़ा योगदान (पिछला रिकॉर्ड : 1987 में लॉर्ड्स में हनीफ मोहम्मद (187/354) विरुद्ध इंग्लैंड 52.82 प्रतिशत)।   इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन के रिकॉर्ड में जिन बल्लेबाज का नाम है, उनमें से मौजूदा रिकॉर्ड तक, सिर्फ दो की बल्लेबाजी की औसत 50 – विराट कोहली (53.55) और बाबर आजम (51.27)।   
रन योग में विराट कोहली से बहुत पीछे हैं बाबर, पर कोहली के बराबर कहां खेले हैं? बाबर अगर लगातार खेले और इसी फार्म को बरकरार रखा तो वे अपने 10153 रन के रिकॉर्ड को नई ऊंचाई तक ले जाने का दम रखते हैं।  अभी क्रिकेट को बाबर के बैट से बहुत कुछ और देखना है।  

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *