fbpx

वह 14 अगस्त 2019 का दिन था जब विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पोर्ट ऑफ़ स्पेन वनडे  में 114* बनाए थे। 20 सितंबर 2022 तक, उसके बाद से किसी भी भारतीय कप्तान (पुरुष/महिला दोनों) ने वनडे क्रिकेट में शतक नहीं बनाया था- बड़े-बड़े नाम भी ये सूखा ख़त्म नहीं कर पाए। आखिरकार, 21 सितंबर 2022 को रिकॉर्ड सुधारा और क्या गजब के शतक के साथ ये रिकॉर्ड बना। केंटरबरी में, हरमनप्रीत कौर ने 143* रन बनाए सिर्फ 111 गेंद में 18 चौके और 4 छक्के के साथ। ये ऐसी  पारी थी, जिसे खेल कर विराट कोहली को तो क्या किसी भी बल्लेबाज को गर्व होगा। वे एक बार टॉप गियर में आई तो जो रन बने उन्हें तूफानी बल्लेबाजी की मिसाल नहीं कहेंगे तो और क्या?
हरमनप्रीत महिला क्रिकेट में सबसे जांबाज बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके 143* ने, भारत को 88 रन की बड़ी जीत दिलाने में ख़ास भूमिका निभाई। इस दौरान अगर युवा हरलीन देओल के लिए प्रेरणा बनी तो दीप्ति के साथ पारी को ‘रॉकेट’ पर लोड कर दिया। हरलीन के साथ पार्टनरशिप 20.5 ओवर में 113 रन की थी चौथे विकेट के लिए तो दीप्ति शर्मा के साथ 6 वें विकेट के लिए सिर्फ चार ओवरों में 71 रन की पार्टनरशिप की और मैच यहीं से इंग्लैंड के हाथ से निकल गया। महिला वनडे मैचों में इस पार्टनरशिप जैसा तूफ़ान, इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला था। 50+ पार्टनरशिप के लिए सबसे ज्यादा रन-रेट: 17.75 – हरमनप्रीत-दीप्ति बनाम इंग्लैंड,2022 
15.75 – नाइट-साइवर बनाम पाकिस्तान, 2016 14.23 – ब्राउन-डिवाइन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2013 13.84 – डेंड्रा डॉटिन- स्टेफनी टेलर बनाम श्रीलंका, 2013 
खुद हरमन ने 100 गेंद में अपना पांचवां वनडे इंटरनेशनल शतक बनाया। पूरे फ्लो में थी और तेजी से तीन छक्के लगा चुकी थीं। हरमनप्रीत ने असली तूफ़ान तो मचाया अपने 100 रन पूरे करने के फ़ौरन बाद- 11 गेंद में 43 रन। भारत के आखिरी 10 ओवर में 121 रन आए। ये तूफ़ान नहीं था तो और क्या? टीम इंडिया के आख़िरी 5 ओवर में रन बने- 50वां ओवर: 19 रन, 49वां ओवर: 17 रन, 48वां ओवर 26 रन, 47वां ओवर 9 रन और 46वां ओवर 9 रन। 
42वें ओवर के ख़त्म होने पर हरमनप्रीत 70 (80) पर थीं और भारत का स्कोर 230/4 था। आखिर में- 143(111) यानि कि 31 गेंदों में 73 रन जिसमें 12 चौके और 3 छक्के या दूसरे शब्दों में हर दूसरी गेंद पर एक बॉउंड्री शॉट। भारत ने आख़िरी 8 ओवर में में 103 रन बनाए और आख़िरी 3 ओवर में 62 रन ! आखिरी ओवर में जो 19 रन बने उनमें से 18 रन हरमन ने बनाए। ये मिसाल है तूफानी बल्लेबाजी की ।   असल में हरमन लगातार शानदार फार्म में हैं और सबूत हैं उनके पिछली 10 वनडे पारियों के स्कोर : 71 विरुद्ध न्यूजीलैंड, 109 विरुद्ध वेस्टइंडीज, 14 विरुद्ध इंग्लैंड, 57 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 14 विरुद्ध बांग्लादेश, 48 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, 44 और 75 विरुद्ध श्रीलंका, 74* और 143* विरुद्ध इंग्लैंड। 
इंग्लैंड में इन दिनों तेज हवा और मौसम बेहद ठंडा है- एशिया के देशों की क्रिकेटर इस मौसम में खेलने की आदी नहीं हैं। हरमन बहरहाल भारत की पिचों की, वनडे शतक के लिए, मोहताज नहीं हैं और हैरानी की बात तो ये है कि, भारत के बाहर, भारत की किसी भी बल्लेबाज के तेज शतक के रिकॉर्ड में टॉप 3 शतक हरमन के ही नाम हैं : 90 गेंद में – हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017 100 गेंद में – हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्लैंड, 2022 100 गेंद में – हरमनप्रीत कौर बनाम वेस्टइंडीज, 2022

भारत के लिए, भारत से बाहर, सबसे ज्यादा 100 (वनडे में 4 या उससे नीचे  बल्लेबाजी करते हुए) 3 – हरमनप्रीत कौर, 3 – सचिन तेंदुलकर, 3 – युवराज सिंह , 2 – विराट कोहली 2 – सुरेश रैना 2 – रोहित शर्मा।  

इंग्लैंड के विरुद्ध टॉप वनडे स्कोर की लिस्ट में हरमन तीसरे नंबर पर हैं : 170 – 2022 में एलिसा हीली, 146* – 2000 में बेलिंडा क्लार्क, 143* – 2022 में हरमनप्रीत कौर, 130 – रशेल हेन्स 2022 में। मजे की बात ये है कि इन टॉप 4 स्कोर में से 3 इस साल बने हैं।

इंग्लैंड में, इंग्लैंड के विरुद्ध टॉप महिला वनडे स्कोर: 143* -2022 में हरमनप्रीत कौर, 117 – 1996 में डेबी हॉकले,  117* – 2018 में सोफी डिवाइन,  117 – 2018 में लिज़ेल ली और 113* – 1998 में लिसा कीटले।
हरमनप्रीत इंग्लैंड के विरुद्ध, एक से ज्यादा वनडे शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। हरमन की 143* रनों की पारी न सिर्फ उनके क्रिकेट करियर का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है , रिकॉर्ड 38.58 की औसत से 3,318 वनडे रन हो गया और इस दौरान सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में  लिजेल ली (3,315) और सोफी डिवाइन (3,252) को पीछे छोड़ गईं।  
और क्या सबूत चाहिए हरमन की इस पारी के सही आंकलन के लिए- अभी तक 171* को याद किया जाता है और उसी लिस्ट में 143* जुड़ गए।  
–  चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *