fbpx

पहला आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में हो रहा है।

कब से शुरू : 14 जनवरी से। सच ये है कि टूर्नामेंट जनवरी 2021 में होने वाला था लेकिन कोविड के कारण दिसंबर 2021 तक स्थगित कर दिया। बांग्लादेश मेजबान था। तब भी आयोजन नहीं कर पाए तो टूर्नामेंट को दूसरी बार स्थगित कर दिया जनवरी 2023 के लिए। अप्रैल 2021 में, आईसीसी ने घोषणा की थी कि टूर्नामेंट को जनवरी 2023 तक स्थगित कर दिया है।

कितनी टीम : 16- 12 ने सीधे क्वालीफाई किया (11 टेस्ट देश- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे।इनके साथ अमेरिका- वे अमेरिका रीजन क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अकेली टीम थे (इवेंट- पाथवे पार्टिसिपेशन क्राइटेरिया) और 4 ने अपने-अपने क्वालीफायर टूर्नामेंट जीतने के बाद क्वालीफाई किया।
एशिया क्वालीफायर : यूएई- फाइनल में थाईलैंड को हराया था (अन्य टीम : भूटान, मलेशिया, नेपाल, थाईलैंड, कतर), ईस्ट एशिया पैसिफिक: इंडोनेशिया ने पापुआ न्यू गिनी के विरुद्ध 3 मैचों की सीरीज जीती और पहली बार किसी भी स्तर पर आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया (दूसरी टीम पीएनजी), अफ्रीकी क्वालिफायर : रवांडा और पहली बार किसी भी स्तर पर आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया (अन्य टीम: बोत्सवाना, मलावी, मोजाम्बिक, नामीबिया, नाइजीरिया, सिएरा लियोन, तंजानिया, युगांडा) और यूरोप : स्कॉटलैंड (दूसरी टीम नीदरलैंड को बैक-टू-बैक मैचों में हराया)।
स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और जिम्बाब्वे के लिए पहला आईसीसी महिला विश्व कप।

मैच : 41 मैच।

ग्रुप : 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा है:
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और यूएसए
ग्रुप बी: इंग्लैंड, पाकिस्तान, रवांडा और जिम्बाब्वे
ग्रुप सी: इंडोनेशिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज
ग्रुप डी: भारत, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और यूएई

संरचना :सभी टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे के साथ खेलेंगी। हर ग्रुप से टॉप 3 टीम सुपर सिक्स लीग राउंड में खेलेंगी- यहां 6-6 टीम के दो ग्रुप बन जाएंगे। ग्रुप 1 में- ग्रुप ए और डी की तीन-तीन टीम जबकि ग्रुप 2 में- ग्रुप बी और सी की तीन-तीन टीम।
हर सुपर सिक्स लीग से टॉप 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

सेमी फाइनल कब होंगे : दोनों 27 जनवरी को पोटचेफ्सट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल में।
फाइनल कब होगा : 29 जनवरी 2023 को इसी ग्राउंड में।

प्रोग्राम : 9 से 11 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और त्सवाने में 16 प्रेक्टिस मैच।
विश्व कप के मैच बेनोनी और पोटचेफ्सट्रूम में।

टीम के लिए खिलाड़ी : 15+ रिजर्व जो टीम के साथ नहीं जाएंगे। 18 अक्टूबर 2022 को इंग्लैंड ने सबसे पहले टीम चुनी थी।

कुछ ख़ास बात :

  • वेस्टइंडीज के हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल शिवनारायण चंद्रपॉल यूएसए टीम के कोच हैं।
  • यूएसए टीम में कई ‘भारतीय’ खिलाड़ी हैं। कप्तान गीतिका कोडाली हैं।
  • न्यूज़ीलैंड टीम की फ्रान जोनास, जॉर्जिया प्लिमर और इज़ी गेज़ ने मिलकर 44 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
  • अनुभवी ऑलराउंडर कैथरीन फ्रेजर को स्कॉटलैंड की सीनियर टीम के 31 मैच के अनुभव की बदौलत कप्तान बनाया।
  • स्पिनर अरोब शाह पाकिस्तान की कप्तान हैं- 7 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं।
  • ओपनर बल्लेबाज शफाली वर्मा भारत की कप्तान हैं- टूर्नामेंट के बीच में 19 साल की हो जाएंगी। पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मशहूर नाम। 74 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 12 फिफ्टी सहित 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
  • भारत की जूनियर टीम में एक और परिचित नाम विकेटकीपर ऋचा घोष है। एक टॉप हिटर।
  • भारत ने टूर्नामेंट से पहले- 27 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक विश्व कप की तैयारी के तहत दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 6 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली – 2 मैच में बरसात के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ और बाकी चारों मैच जीते।
  • श्वेता सहरावत उप-कप्तान जबकि ऋचा घोष और हर्षिता बसु विकेटकीपर हैं।
  • टीम इंडिया : शफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप कप्तान), ऋचा घोष, जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु , फलक नाज, शबनम एमडी
    स्टैंडबाय : शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री
  • इसके बाद आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 होगा- 9 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में ही।

चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *