fbpx

21 नवंबर, 2022 का दिन- क्रिकेट के स्कोर और रिकॉर्ड रखने वालों के लिए बड़ा व्यस्त दिन था। कई रिकॉर्ड टूटे एक ही मैच में। सबसे बड़ा रिकॉर्ड तो ये कि तमिलनाडु (506-2) लिस्ट ए क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई और 435 रन से उनकी जीत भी रन से सबसे बड़ी जीत है। ओपनर बी साई सुदर्शन (102 गेंदों पर 154 रन,19 चौके और 2 छक्के) तथा एन जगदीसन (141 गेंदों पर 277, 25 चौके और 15 छक्के) की बदौलत रन तो बनते ही गए। मैच था विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध। बार-बार न लिखना पड़े इसलिए नोट करें कि यहां जिन रिकॉर्ड का जिक्र है वे सभी मान्यता प्राप्त लिस्ट ए क्रिकेट से हैं।

इनमे से ख़ास तौर पर नारायण जगदीसन ने कहर बरपाया और उनके 277 स्कोर के कुछ बड़े रिकॉर्ड देखिए :

  • सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (पिछला रिकॉर्ड : 2002 में सरे के एलिस्टेयर ब्राउन के 268- ग्लेमरगन के विरुद्ध)
  • एक भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर (पिछला रिकॉर्ड : रोहित शर्मा- श्रीलंका के विरुद्ध वनडे इंटरनेशनल में 264 रन)
  • कमाल ये कि जगदीसन ने अपनी पिछली 4 पारियों में 23 रन बनाए और उसके बाद लगातार 5 स्कोर 100 वाले –  वे आउट हुए तो 42वां ओवर चल रहा था यानि कि बचे थे ओवर और पहला 300 का स्कोर बनने का पूरा मौका था
  • सिर्फ 114 गेंदों में 200 रन और इस दौरान सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी
  • लगातार पांचवां 100 (पिछला रिकॉर्ड : तीन बल्लेबाजों के लगातार चार शतक- 2014-15 में कुमार संगकारा, 2015-16 में अलविरो पीटरसन और 2020-21 में देवदत्त पडिक्कल) –  ये शतक आंध्र (114*), छत्तीसगढ़ (107), गोवा (168) और हरियाणा (128) के विरुद्ध थे
  • विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर (पिछला रिकॉर्ड : पुडुचेरी के विरुद्ध 227- पृथ्वी शॉ के) –  इस ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाने वाले 6 वें बल्लेबाज  –  साई सुदर्शन के साथ 416 रन की पहले विकेट की पार्टनरशिप की  

 तमिलनाडु का स्कोर 506-2 भी रिकॉर्ड है:-  टीम का सबसे बड़ा स्कोर (पिछला रिकॉर्ड : इंग्लैंड- इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के विरुद्ध 498-4)-  भारत में पिछला रिकॉर्ड- 2021 में जयपुर में पुडुचेरी के विरुद्ध मुंबई 457-4 
लेग स्पिनर चेतन आनंद ने इस रन वाले मैच में 114 रन दिए 10 ओवर में और ये भी रिकॉर्ड है- ऑस्ट्रेलिया के सीमर मिक लुईस से एक ज्यादा। आखिर में उन्होंने ही जगदीसन को आउट किया पर क्या वे इस विकेट को याद रखेंगे? मैच ऐसा था कि जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 29 ओवर में 71 रन पर सिमट गई और तमिलनाडु ने जीत के सबसे बड़े अंतर  का रिकॉर्ड  बना दिया।

मजे की बात ये है कि ये वही जगदीसन हैं जिन्हें अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन नहीं किया। चार साल उनके साथ रहे- ज्यादातर बेंच पर ही।वे बोले- ‘मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ दिया टॉप लिस्ट ए स्कोर का- आउट होने के बाद मुझे पता चला। मैं अच्छा खेलने पर विश्वास करता हूं- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं 100 या 200 रन बना पाता हूं।’
 
मध्य प्रदेश के विरुद्ध 6 सीजन पहले अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक (123) बनाने के बाद, जगदीसन को चमकने में समय लगा है पर कुछ ऐसा कर दिया कि पूरी दुनिया ने नोटिस किया। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में, इस रिकॉर्ड स्कोर तक जगदीसन का रिकॉर्ड- 6 मैचों में 159.80 औसत से 799 रन और टॉप स्कोरर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद का  प्रभावशाली टर्नअराउंड नोट कीजिए जहां 6 पारियों में 129.50 स्ट्राइक रेट से सिर्फ 118 रन बनाए थे।

मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में था- इसलिए ये भी नहीं कह सकते कि किसी छोटे ग्राउंड का फायदा उठाया पर घरेलू टूर्नामेंटों में पिचों की क्वालिटी पर सवाल उठ सकता है।  तब भी यह निश्चित तौर से असाधारण बल्लेबाजी है जिसके कारण इतना बड़ा स्कोर बना! जो स्टेडियम में थे, उनके अतिरिक्त भारत में किसी को भी ये रन देखने को नहीं मिले क्योंकि बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों को ब्रॉडकास्ट न करने का फैसला किया था।

उस दिन शायद वास्तव में रन की बरसात थी तभी तो एक ही दिन में 3 टीमों तमिलनाडु, बंगाल और एमपी ने 400+ का स्कोर बनाया। ग्राउंड की बात पर और देखिए : सबसे बड़ा स्कोर किस ग्राउंड में : फर्स्ट क्लास क्रिकेट- एजबेस्टन, बर्मिंघम (501), लिस्ट ए- चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर (277), टी20- चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर (175)।   
हैरानी यहीं खत्म नहीं होती। जगदीसन और सुदर्शन के बाद अगले दो बल्लेबाज बाबा भाई थे जो ‘टाइम पास’ करते रहे- पहली 243 गेंदों में 61 चौकों के बाद उनके बीच 58 गेंदों में 1 चौका।

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *