fbpx

जब पिछले दिनों, इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में, ग्लैमरगन-लेस्टरशायर मैच के दौरान सैम नार्थईस्ट ने 410* का स्कोर बनाया तो सबसे बड़ी चर्चा ये थी कि ब्रायन लारा के 501* के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश क्यों नहीं की? यहां तक कि ग्लैमरगन ने 795-5 पर पारी समाप्त घोषित की और 6 वें विकेट की पार्टनरशिप में 461* जोड़ने के बावजूद फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में इस विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाने और खुद 1000 स्कोर करने का भी लालच नहीं किया पर जानकार मानते हैं कि उस दिन नए रिकॉर्ड बन सकते थे। रिकॉर्ड के इतना नजदीक हर रोज नहीं पहुंचता कोई ! क्रिकेट में एक पुरानी कहावत है- रिकॉर्ड तो होते ही इसलिए हैं कि टूटें। हर खेल में बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूट रहे हैं और क्रिकेट इनसे अलग नहीं। फिर भी ऐसे कई रिकॉर्ड हैं ‘अमानवीय’ कहे जाते हैं- जिन्हें शायद कभी कोई तोड़ नहीं पाएगा। इसी में, टेस्ट क्रिकेट में, डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी की 99.94 की औसत और ब्रायन लारा के 401* के स्कोर का जिक्र है। बहरहाल पिछले कुछ दिनों में, बल्लेबाजों ने जिस तरह का जोश दिखाया, पहुंच से दूर लग रहे रिकॉर्ड तोड़े तो सवाल ये है- क्या ऐसे में कोई रिकॉर्ड बचेगा?

वनडे इंटरनेशनल का पहला 500 का स्कोर असंभव नहीं : कुछ दिन पहले, एम्सटेलवीन में इंग्लैंड की टीम वनडे इंटरनेशनल में 500 रन बनाने के बहुत करीब थी। रिकॉर्ड नहीं बना पर 498-4 पर पहुंचे जो 50 ओवर इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है। एक समय था जब 300 का स्कोर चुनौती था- अब 500 रन भी असंभव नहीं। 2016 में, इंग्लैंड ने पाकिस्तान के विरुद्ध 443-3 बनाए तो दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 481-6 रन- दोनों मैच ट्रेंट ब्रिज में जो 500 रन के लक्ष्य के लिए बिल्कुल सही ग्राउंड है।नियम भी मदद वाले हैं- फील्डिंग टीम, 30-यार्ड सर्कल के बाहर आख़िरी 10 ओवरों के लिए सिर्फ 5, पहले 10 ओवर में सिर्फ 2 और 11 वें से 40 वें ओवर में 4 फील्डर खड़े कर सकती है। इसी तरह हर वनडे पारी में दो नई गेंद का इस्तेमाल (इससे रन रोकने वाले स्पिनर बेकार हो गए और रिवर्स स्विंग गायब)। नतीजा- बल्लेबाज,टी 20 की तरह, पारी को तेजी दे सकते हैं।

टी 20 में 300 का स्कोर : कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की रिसर्च ये है कि आउट होने के डर के बिना, बल्लेबाज 12.2 रन प्रति ओवर की तेजी से रन बना सकते हैं- 20 ओवरों में 244 रन। 300 रन बनाने हैं तो प्रति ओवर 15 रन की जरूरत है। टी 20 में नियम बहुत मददगार नहीं- 20 ओवरों में से 14 के लिए 30-यार्ड सर्कल के बाहर 5 फील्डर की इजाजत है। साथ में कम ओवरों का मतलब है एक गेंदबाज भी पिटाई से बच गया तो बाकी के गेंदबाज के विरुद्ध 16-17 रन प्रति ओवर बनाने होंगे। 2019 की शुरुआत से अब तक 350 से ज्यादा वनडे खेले हैं पर 920 से ज्यादा टी 20 इंटरनेशनल और 3700 से ज्यादा टी 20 मैच। बड़ी गिनती की वजह- आईसीसी एसोशिएट सदस्य देशों को 2020 में टी20 इंटरनेशनल खेलने का दर्जा दे दिया। इससे नए-नए रिकॉर्ड की संभावना भी बढ़ी। 2019 में मोरा व्लासी (रोमानियाई गांव) में, एक टूर्नामेंट में, चेक रिपब्लिक ने तुर्की के विरुद्ध 278-4 बनाए- आयरलैंड के विरुद्ध अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बराबर। तो 300 कहां असंभव हैं?

टी 20 में दोहरा शतक: आईपीएल में आरसीबी के क्रिस गेल का 175* का स्कोर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर- 66 गेंद खेले यानि कि 20 में से 11 ओवर और 17 छक्के तथा 13 चौके लगाए। इन गिनती को देखें तो दोहरा शतक एवरेस्ट है पर इसे जीत सकते हैं। 200 रन का मतलब है- 70 गेंदों में 285 के स्ट्राइक रेट से रन जो गेल के स्ट्राइक रेट से 20 ज्यादा है। ये भी कह सकते हैं- 70 गेंद में 20 छक्के अर्थात हर साढ़े तीन गेंद पर एक और 50 गेंदों में 10 से 12 चौके। ऐसा हुआ तो 200 असंभव नही

चौथी पारी में 500 बनाकर भी टेस्ट जीतना : चौथी पारी में, टेस्ट जीतने के लिए स्कोर का रिकॉर्ड बहुत धीरे-धीरे बढ़ा। 1948 में हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के 404-3 से 418-7 के मौजूदा रिकॉर्ड (वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया, 2003 में) तक पहुंच गए। सही हालात में, बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान सा लगा है- इंग्लैंड वाले इसका सबूत हैं। चौथी पारी के बड़े स्कोर में से 9, पिछले 20 सालों में बने हैं- पिछले 5 सालों में 4 स्कोर। तो 400 के स्कोर का पीछा करना पहले जैसा मुश्किल नहीं। भारत के विरुद्ध इंग्लैंड की एजबेस्टन में जीत- आख़िरी दिन लंच से पहले सिर्फ 76.4 ओवर में 378-3 पर पहुंच गए। जीते तो 78.2 ओवर बाकी थे। अगर उस दिन, लक्ष्य 500 होता यानि कि 122 रन और- क्या ये नहीं बनते?

चरनपाल सिंह सोबती

One thought on “अब खैर नहीं बल्लेबाजी के किसी भी रिकॉर्ड की !”
  1. I was extremely pleased to discover this great site. I want to to thank you for ones time just for this wonderful read!! I definitely liked every little bit of it and i also have you bookmarked to look at new information in your blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *