डैनी वायट भले ही रिकॉर्ड के नजरिए से इंग्लैंड की एक टॉप क्रिकेटर न गिनी जाएं पर चर्चा में क्रिकेट की दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में से एक। ग्राउंड पर और ग्राउंड के बाहर- अक्सर ख़बरों में। आक्रामक स्ट्रोक मेकर और काम चलाऊ ऑफ स्पिनर जिसे पहली बार सही चर्चा तब मिली जब 2017 में इंग्लैंड ने टी20 में ओपनर बनाया- उनके 57 गेंद पर 100 से इंग्लैंड ने कैनबरा में 179 रन का लक्ष्य हासिल किया और उसके बाद 2018 में मुंबई में 199 रन के लक्ष्य के लिए 64 गेंद पर 124 रन। हालांकि मार्च 2010 में भारत के विरुद्ध वनडे और टी20 डेब्यू के बावजूद सही पहचान बनाने में कई साल लग गए पर ख़बरों में नाम रहा।
जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। अपने करियर में 268 इंटरनेशनल मैच में चार 100 बना लिए हैं जो इस बात का सबूत हैं कि वह किस तरह की बल्लेबाज है। डब्ल्यूपीएल 2024 के लिए यूपी वारियर्स ने 30 लाख रुपये में साइन किया था लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इंग्लैंड में पाकिस्तान के विरुद्ध हाल ही में हुई सीरीज़ में, तीसरे टी20 इंटरनेशनल में 48 गेंद पर 87 रन की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच थी।
अब भी ग्राउंड से बाहर की एक खबर के लिए ही उनका नाम चर्चा में है। हाल ही में, डब्ल्यूपीएल 2024 सीजन में यूपी वारियर्स टीम की इस क्रिकेटर ने लंदन के चेल्सी ओल्ड टाउन हॉल में जॉर्जी हॉज से सेम सेक्स शादी की- खुद ही, अपने सोशल मीडिया रिलेशंस के लिए मशहूर इस क्रिकेटर ने, इंस्टाग्राम पर ही शादी की फोटो के साथ इस रिश्ते की खबर दी। ये दोनों वैसे 2019 से दोस्त हैं। उनकी शादी की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और बधाई देने वालों का तांता लग गया।
वैसे भारत में डैनी वायट का एक परिचय और भी है। वह डैनी वायट ही थी जिसने विराट कोहली से शादी का प्रपोजल पोस्ट किया था। इसी क्रिकेटर को बाद में लंदन में अर्जुन तेंदुलकर के साथ घूमते देखा गया। इन दोनों की दोस्ती खूब चर्चा में रही थी- लॉर्ड्स के इनडोर ट्रेनिंग सेंटर में साथ-साथ क्रिकेट भी खेले। ब्रिटिश गॉसिप मीडिया में डैनी वायट की पर्सनल जिंदगी अक्सर ही चर्चा में रही है- ख़ास तौर पर उनकी WAG के तौर पर मशहूरी। दो फुटबॉल खिलाड़ियों को डेट किया- वास्तव में क्रिकेट नहीं, फुटबॉल उनका पहला प्यार है और पोर्ट वेले फेवरिट फ़ुटबाल क्लब है। अब भी जिससे शादी की वह फुटबॉल एजेंट जॉर्जी हॉज हैं और ये किसी क्रिकेटर की सेम सेक्स मैरिज वाला एक और किस्सा है।
जब मार्च 2023 में इन दोनों की सगाई हुई थी तब भी वायट को जानने वालों को यह भरोसा नहीं था कि यह रिश्ता शादी तक पहुंचेगा। खैर 10 जून 2024 को ये शादी हो गई। इस तरह डैनी वायट उन क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गई जो सेम सेक्स मैरिज कर चुकी हैं- इसमें ये जरूरी नहीं कि दोनों पार्टनर क्रिकेटर ही हों। आजकल सेम सेक्स शादी कोई बड़ी या हैरान करने वाली खबर नहीं है और कई बड़ी महिला क्रिकेटर ऐसा कर रही हैं।
अभी हाल ही में ऐसा ही एक और ऐसा जोड़ा एक अलग वजह से चर्चा में रहा था। किसी भी क्रिकेटर के, टीम में चुने जाने के बावजूद, मैच में न खेलने की वजह की लिस्ट बनाएं तो ये बड़ी लंबी होगी और इनमें से कुछ तो बड़ी अजीब। ऐसी ही एक और वजह कुछ दिन पहले सामने आई और ये अपनी तरह की क्रिकेट में अब तक की अकेली घटना है। बर्मिंघम में 11 मई के पहले टी20 इंटरनेशनल में, टीम में नाम होने के बावजूद नताली साइवर-ब्रंट नहीं खेली। इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नताली साइवर ने टीम की ही एक और क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट से 2022 में शादी की। कैथरीन तो इस समय टीम में नहीं हैं पर नताली पाकिस्तान के विरुद्ध पहले टी20 में नहीं खेलीं क्योंकि हॉस्पिटल में पहले से अपॉइंटमेंट था एग-फ्रीजिंग ट्रीटमेंट के लिए। इन दोनों ने तो ऑफिशियल तौर पर अपना-अपना नाम भी बदल लिया है- नताली साइवर बन गईं नताली साइवर-ब्रंट और कैथरीन ब्रंट बन गईं कैथरीन साइवर-ब्रंट।
महिला क्रिकेट की टॉप 10 ऐसी शादी की लिस्ट देखिए :
- एलेक्स ब्लैकवेल और लिन्सी एस्क्यू : ये ऐसी पहली और सबसे चर्चित शादी थी। ब्लैकवेल ऑस्ट्रेलिया और एस्क्यू इंग्लैंड की क्रिकेटर थीं।
- ली ताहुहू और एमी सैटरथवेट : दोनों न्यूजीलैंड की क्रिकेटर और इन की एक बेटी भी है- ग्रेस मैरी सैटरथवेट।
- डेन वैन निकेर्क और मैरीजाने कैप : दोनों दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेटर जो एक साथ 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आई थीं।
- मेगन शुट्ट और जेस होलोएक : ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज थीं मेगन शुट्ट दूसरी ओर होलोएक क्रिकेटर नहीं हैं- वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में फैसिलिटी मैनेजर थीं। इनकी भी एक बेटी है।
- जेस जोनासेन और सारा वेरन : ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर हैं जेस जोनासेन जबकि सारा वेरन का क्रिकेट बिरादरी से कोई ताल्लुक नहीं।
- नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट : इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट ने 2022 में शादी की। नताली इस साल पाकिस्तान के विरुद्ध पहले टी20 में नहीं खेलीं क्योंकि और उस दिन एग-फ्रीजिंग ट्रीटमेंट के लिए गई थीं।
- लिजेल ली और ताजा क्रोनिए : दक्षिण अफ्रीका से हैं दोनों- लिजेल ली इंटरनेशनल क्रिकेटर और क्रोनिए स्टेट क्रिकेट खेलती हैं।
- लॉरेन विनफील्ड-हिल और कर्टनी हिल : इंग्लैंड की लॉरेन-विनफील्ड ने मार्च 2020 में कोर्टनी हिल से शादी की- वे इंटरनेशनल क्रिकेटर जबकि कोर्टनी हिल ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेटर जो रग्बी भी खेलीं।
- हेले जेन्सेन और निकोला हैनकॉक : पहला ट्रांस-तस्मान जोड़ा- न्यूजीलैंड की हेले जेन्सेन ने ऑस्ट्रेलिया की निकोला से शादी की।
- लिज़ पेरी और मैडी ग्रीन :न्यूजीलैंड की क्रिकेटर हैं और ग्रीन ने 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
– चरनपाल सिंह सोबती