fbpx

भारत-दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी टी20 इंटरनेशनल : 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल का छक्का और सिर्फ 24 गेंद में 50 का रिकॉर्ड (दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज)। ये रिकॉर्ड सिर्फ 34 गेंद टिका और सूर्यकुमार यादव ने महज 18 गेंद में, छक्का लगाकर अपने 50 पूरे किए। सूर्यकुमार यादव- 22 गेंद में 61 रन और इसी से भारत ने 237/3 का स्कोर बनाया जो आखिर में जीत वाला स्कोर साबित हुआ।

ये पारी बड़ी ख़ास है क्योंकि यहां एक पुराना बल्लेबाज टॉप पर नहीं था- विराट कोहली के पिच पर होने के बावजूद, सूर्यकुमार यादव वह बल्लेबाज थे, जिनकी बैटिंग हर कोई देख रहा था। गेंदबाज और मैदान कोई भी हो, परिस्थितियां कैसी भी, मैच को एक नई पहचान देने में माहिर हो गए हैं सूर्यकुमार यादव। अगर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टी20 इंटरनेशनल में राहुल ने 51* बनाते हुए 56 गेंद खर्च कर टीम को मुश्किल में डाला तो सूर्य कुमार यादव ने टॉप गियर में सिर्फ 33 गेंद पर 50 बनाकर नुकसान कम कर दिया।

गुवाहाटी में हालांकि कोहली लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे लेकिन यादव उससे भी बेहतर रेट से और इसलिए कोहली से ज्यादा ध्यान सूर्य पर था। इस जोड़ी ने सिर्फ 7.2 ओवर में 102 रन बनाए और मिडिल ओवर में भारत की कमजोरी को दूर करने की झलक दी- बीच के 10 ओवर में 114 रन बने। सूर्यकुमार यादव के टीम में आने से यही फर्क आया है- वे पिच पर हैं तो रन-रेट सिर्फ आसमान छूता है। उसके बिना 237 पर न पहुंचते। टी20 में टीम इंडिया के लिए, अपनी ब्रैंड की क्रिकेट से जो पहचान एमएस धोनी, युवराज सिंह,  विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाई- उसी लिस्ट में अब सूर्यकुमार यादव का नाम है। इसीलिए न सिर्फ टीम इंडिया के मिस्टर 360, बल्कि मिस्टर इनविंसिबल और नए हिटमैन भी। देखिए :

  • एक कैलेंडर साल में गैर-ओपनर के सबसे ज्यादा रन : 658: सूर्यकुमार यादव (2022), 641: विराट कोहली (2016), 627: मिशेल मार्श (2021)
  • एक कैलेंडर साल में टी 20 इंटरनेशनल में बीच के ओवरों में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय : 524 – 2022 में सूर्यकुमार यादव, 381 – 2016 में विराट कोहली, 324 – 2018 में शिखर धवन, 295 – 2019 में विराट कोहली, 278 – 2012 में विराट कोहली।

अब तक हिटमैन कहें तो सीधे रोहित शर्मा का जिक्र होता है। गुवाहाटी टी20 इंटरनेशनल तक रोहित शर्मा के नाम 141 टी20 इंटरनेशनल में 178 छक्के और 337 चौके- इस तरह की क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के की लिस्ट में टॉप पर और इस साल टी20 इंटरनेशनल में एक्टिव क्रिकेटरों में उनके बाद एरोन फिंच (119 छक्के) पर दो बल्लेबाज बड़ी तेजी से नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं- बस छक्कों की स्पीड और फार्म बनाए रखें। पहला नाम डेविड मिलर- 106 मैच में 97 छक्के और दूसरा नाम सूर्यकुमार यादव- 33 मैच में 62 छक्के। कम से कम 1000 रन बनाने वालों में प्रति पारी छक्कों से रन के रिकॉर्ड में टेस्ट देशों में से वेस्टइंडीज के एविन लुईस (13.47) और सूर्यकुमार यादव (12) टॉप पर और लोकेश राहुल (9.10),रोहित शर्मा (8.28) और डेविड मिलर (7.28) भी लिस्ट में पर नीचे। लुईस ने इस साल कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला। तो भारत की क्रिकेट में नया हिटमैन कौन?

  • एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के: 50- 2022 में सूर्यकुमार यादव; 42- 2021 में मोहम्मद रिज़वान; 41- 2021 में मार्टिन गुप्टिल
  • सबसे कम गेंद में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन: 573- सूर्यकुमार यादव, 604- ग्लेन मैक्सवेल, 635- कॉलिन मुनरो, 640- एविन लुईस, 654- थिसारा परेरा, 656- जॉर्ज मुन्से, 657- टोनी उरा- अभी तो 2022 में कई मैच और हैं तो रिकॉर्ड कहां तक जाएगा?
  • टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज (गेंद की गिनती में) 50 : 12 – युवराज सिंह विरुद्ध इंग्लैंड, 2007; 18 – केएल राहुल विरुद्ध स्कॉटलैंड, 2021; 18 – सूर्यकुमार यादव विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, 2022; 19 – गौतम गंभीर विरुद्ध श्रीलंका, 2009; 20 – युवराज सिंह विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2007; 20 – युवराज सिंह विरुद्ध श्रीलंका, 2009

नया हिटमैन सामने है। ये सूर्य की मेहनत का नतीजा है और उन्हें यूं ही 360 डिग्री क्रिकेटर नहीं कहा जा रहा- टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद। आईपीएल से सीनियर इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर कैसे तय हो गया पता ही नहीं चला- इस समय नंबर 2 रैंकिंग जो सीरीज ख़त्म के बाद क्या होगी- ये कह पाना मुश्किल है पर इतना तय है कि 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत, सूर्यकुमार यादव ब्रैंड ऑफ़ क्रिकेट पर भरोसा करेगा। इस रिपोर्ट में सभी रिकॉर्ड गुवाहाटी टी20 इंटरनेशनल तक। 

  • चरनपाल सिंह सोबती
2 thoughts on “टी 20 वर्ल्ड कप में भारत सूर्यकुमार यादव ब्रैंड ऑफ़ क्रिकेट पर भरोसा करेगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *