fbpx

ICC टाइटल की बात करते करते सब ये तो भूल ही गए कि टीम इंडिया के लिए फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू और पुराना सवाल फिर सामने – क्या अब विराट कोहली सेंचुरी बना देंगे? पिछली कई इंटरनेशनल पारी में 100 का एक भी स्कोर नहीं बनाया है विराट कोहली ने – कब ख़त्म होगा सेंचुरी का ये सूखा? क्या साउथम्पटन में? हाल के महीनों में भारत के हर इंटरनेशनल मैच के शुरू होने के समय सवाल सिर्फ ये नहीं था कि जीतेंगे या नहीं- ये भी कि क्या इस बार विराट कोहली सेंचुरी बना देंगे? इंग्लिश समर में टेस्ट शुरू होने पर एक बार फिर वही सवाल। कई जानकार कहते हैं कि कोहली का लगातार सेंचुरी न बनाना चिंता की बात है पर सुनील गावस्कर इससे सहमत नहीं। हाँ , वे ये सोचकर हैरान जरूर हैं कि विराट ने कई महीने से कोई सेंचुरी क्यों नहीं बनाई, पर इससे चिंतित नहीं ।विराट कोहली आज तीनों तरह की क्रिकेट में सबसे बेहतर बल्लेबाजों में से एक हैं। कई पारी में वे ऐसे खेले कि लगा आज तो 100 का स्कोर बनेगा ही पर ऐसा हुआ नहीं। देखिए : * पूरा 2020 निकल गया- इंटरनेशनल मैचों में एक भी 100 नहीं बना। * आख़िरी वन डे 100: विरुद्ध वेस्टइंडीज,14 अगस्त 2019- 114* रन। इसके बाद 15 पारी खेल चुके हैं बिना 100 बनाए। * 100 का आखिरी स्कोर (136) 2019 में बना था- कोलकाता में डे – नाईट टेस्ट में बांग्लादेश के विरुद्ध नवंबर 2019 में। इसके बाद, साउथम्पटन से पहले , 12 टेस्ट पारी खेल चुके हैं बिना 100 बनाए। * आख़िरी टी 20 इंटरनेशनल 100: कोई नहीं और 14 अगस्त 2019 के वन डे के 114* के बाद गिनें तो इसके बाद 19 पारी खेल चुके हैं बिना 100 बनाए। 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि ऐसा लंबा इंतज़ार 100 के स्कोर का। जब विराट ने वन डे में अपना 43 वां 100 का स्कोर बनाया था तो यूं लगा था कि वे ही सचिन तेंदुलकर के वन डे में 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड के लिए चुनौती हैं पर ये थोड़े ही मालूम था कि अगले 100 के इंतज़ार में महीनों निकल जाएंगे? कोहली ने इससे पहले कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी के लिए ऐसा लंबा इंतज़ार नहीं किया। देखिए : * बांग्लादेश में एशिया कप (28 फरवरी 2014) से वेस्टइंडीज (11 अक्टूबर 2014) के विरुद्ध वन डे सीरीज के बीच 25 पारी तक सेंचुरी का इंतज़ार।* सिर्फ एक और मौके पर एक इंटरनेशनल सेंचुरी के बिना 20+ पारी खेली हैं – 27 फरवरी 2011 से 11 सितंबर 2011 तक 24 पारी। इसके बाद 16 सितंबर को कार्डिफ में वन डे में इंग्लैंड के विरुद्ध सेंचुरी बनाई।* इस बार इंग्लिश समर शुरू होने से पहले 46 पारी हो चुकी हैं। विराट कोहली ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं, जिन्होंने 100 का ऐसा सूखा देखा पर उनके बैट से 100 के स्कोर देखने की ऐसी आदत सी हो गई थी कि अब ढेरों पारी बीत जाने पर हैरानी हो रही है। टेस्ट क्रिकेट में पिछले 7-8 सालों में कोहली का ऐसा दबदबा रहा कि ये लगा ही नहीं कि वे 100 बनाने के लिए जूझेंगे। उनके इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी पहचान ही रही है उनकी 50 के स्कोर को 100 में बदलने की योग्यता। 50 तो वे अब भी बना रहे हैं- बस उन्हें 100 में नहीं बदल रहे। अगर टेस्ट की बात करें तो 2020 में न्यूज़ीलैंड में 2,19, 3 और 14; ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एडिलेड में 74 (ये वह पारी थी जिसमें वे 100 बनाने के सबसे पक्के इरादे के साथ खेलते दिखाई दिए) और 4; इस साल इंग्लैंड के विरुद्ध 11,72,0,62 ,27 और 0 रन। साफ़ है कि कोहली आउट ऑफ फॉर्म नहीं – सिर्फ किस्मत साथ नहीं।* 12 टेस्ट पारी हो गईं बिना सेंचुरी।* अपने करियर की शुरुआत में, कोहली ने बिना सेंचुरी 13 पारी खेलीं – ये रिकॉर्ड अब बराबर हो सकता है। * इसके बाद 2015 में 11 पारी खेलीं बिना बिना 100 बनाए। हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी चाहता है कोहली 100 न बना पाने के इस मनोवैज्ञानिक दबाव से बाहर निकलें। कोहली ऐसा कर सकते हैं – इसका पूरा भरोसा है। वे खुद बहरहाल इस के मनोविज्ञान को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे रहे – साफ़ कहते हैं कि कभी भी 100 के लिए क्रिकेट नहीं खेला। इंग्लैंड जाने से पहले कहा था – ‘अपने करियर की शुरुआत में इतने 100 इसलिए बनाए क्योंकि कभी उन पर ध्यान ही नहीं दिया। मैं हमेशा टीम के लिए खेला।’ अब जबकि टीम इंडिया ने साउथम्प्टन से इंग्लिश समर की शुरुआत कर दी है तो ये समझ लें कि 100 बनाने के लिए इससे बड़ा मंच और कोई नहीं होगा। इस तरह विराट कोहली ने करीब दो साल से 100 का स्कोर नहीं बनाया है – 15 अगस्त 2019 से गिनें तो 18 जून 2021 तक 673 दिन हो चुके हैं। तेंदुलकर को भी अपने 99 वें 100 के बाद अपना 100 वां इंटरनेशनल 100 बनाने में 369 दिन लगे थे। बस एक बार फिर से 100 के स्कोर का सिलसिला शुरू होने का इंतज़ार है।- चरनपाल सिंह सोबती

One thought on “WTC फाइनल : विराट कोहली की कप्तानी में एक ICC टाइटल का ही नहीं , उनके अपने 100 के स्कोर का भी इंतज़ार है”
  1. सर आपने काफी बेहद पुरीतरह से 100 स्कोर की जानकारी बडे विशेषतः सा पेक्ष किया .हमे विराट की 100 स्कोर की कहाणी बेहद पसंद आयी आज विराट 100 स्कोर जरूर बनायेंगे सरजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *