fbpx

पाकिस्तान क्रिकेट ने भविष्य की तैयारी शुरू कर दी थी- इसीलिए शोएब मलिक को 1 सितंबर 2020 के बाद किसी टी 20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खिलाया था। उन्हें इस बार के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल नहीं किया था। किस्मत देखिए- बल्लेबाज सोहेब मकसूद पीठ की चोट के कारण आउट और शोएब मलिक इन। शोएब वास्तव में, किसी मैच के लिए,आखिरी 11 में आएंगे या नहीं- ये तो नहीं मालूम, पर इतना ही बहुत है कि सेलेक्टर्स और कप्तान ने ये माना कि वे 39+ साल की उम्र में भी टीम में जगह के हक़दार हैं। वैसे सेलेक्टर्स ने संतुलन बनाए रखा है- 39+ मक़सूद की जगह 39+ खिलाड़ी को ही दी।

उनकी वापसी, उम्र को देखते हुए वास्तव में हैरानी की बात है- इस हैरानी में पूरी क्रिकेट की दुनिया में पकिस्तान भी शामिल है। लगभग 22 साल का इंटरनेशनल करियर और इसमें चार दशक में प्रतिनिधित्व (पहला इंटरनॅशनल वन डे था-14 अक्टूबर 1999 को वेस्ट इंडीज के विरुद्ध), कोई मामूली बात नहीं। उनके लगातार खेलते रहने पर, पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘समा टीवी’ ने उन्हें क्या गज़ब का ट्रिब्यूट दिया :

  • यह वह शख्स है जिसने क्रिकेट की दुनिया में चार दशक देखे- दुनिया बदल गई, जो नहीं बदला है वो है शोएब मलिक।
  • मोबाइल फोन अब एंड्रॉइड और आईफोन पर आ गए- मलिक 1999 से खेल रहे हैं।
  • नवाज शरीफ गए, मुशर्रफ गए, फिर जरदारी, फिर से शरीफ और अब इमरान खान हैं- शोएब मलिक नहीं बदले।
  • 22 साल पहले जब शोएब पिच पर थे तो इमरान खान ने पीटीआई बनाई थी- अब वे प्रधानमंत्री बने लेकिन जो अभी भी नहीं बदला है वह है शोएब मलिक।
  • अमेरिका वाले अफगानिस्तान आए, चले गए, तालिबान का शासन शुरू हो गया है, लेकिन जो नहीं बदला है वह है शोएब मलिक।
  • 1999 में जो पेट्रोल 15 रुपये में मिलता था, अब 130 रुपये पर है, इंटरनेट के आने से सब बदल गया – शोएब मलिक अभी भी नहीं बदले हैं।
  • पीढ़ी बदल गई है। मालिक का इंटरनेशनल करियर शुरू होने के बाद शाहीन अफरीदी का जन्म हुआ, टीवी पर शोएब मलिक को देखकर बड़ा हुआ और अब टीम में साथ है।

पिछले दिनों, जब आईपीएल चल रही थी तो इस बात की चर्चा हुई कि रॉबिन उथप्पा 6 अलग-अलग आईपीएल टीम के लिए खेले- 2008 में मुंबई इंडियंस , 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2011 में पुणे वारियर्स, 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स, 2020 में राजस्थान रॉयल्स और 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स। सच ये है ये कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं- 6 अलग-अलग आईपीएल टीम के लिए तो दिनेश कार्तिक, थिसारा परेरा, पार्थिव पटेल, ईशांत शर्मा और युवराज सिंह भी खेले। ये वैसे आईपीएल रिकॉर्ड भी नहीं क्योंकि एरोन फिंच 8 अलग-अलग टीम के लिए खेले हैं।

इस रिकॉर्ड पर भी वैसे ज्यादा हैरान होने की जरूरत नहीं- टी 20 में थिसारा परेरा 32, क्रिस गेल 26, शाहिद अफरीदी 25, शोएब मलिक 24 और वहाब रियाज 23 टीम के लिए खेल चुके हैं। शोएब मलिक की टी 20 के लिए कुल टीम: बारबाडोस ट्राइडेंट्स, सेंट्रल पंजाब (पाकिस्तान), चटगांव वाइकिंग्स, कोमिला विक्टोरियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, गुयाना अमेजन वारियर्स, होबार्ट हरिकेंस, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, इस्लामाबाद, जाफना स्टैलियन्स, जोज़ी स्टार्स, कराची किंग्स, कराची व्हाइट्स, खैबर पख्तूनख्वा, मुल्तान सुल्तान्स, पाकिस्तान , पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, पाकिस्तानी, पेशावर ज़ालमी, राजशाही रॉयल्स, सियालकोट क्षेत्र, सियालकोट स्टालियन, दक्षिणी पंजाब (पाकिस्तान), उवा नेक्स्ट, वार्विकशायर।

टी 20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड : 116 मैच, 2335 रन और 28 विकेट।

मूल रूप से सकलेन मुश्ताक की तरह से ऑफ स्पिनर थे जो प्रेक्टिस से बल्लेबाजी में बेहतर हुए- ख़ास तौर पर वाइट बॉल क्रिकेट में। न सिर्फ इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट, पेशेवर टी 20 क्रिकेट में भी आज खेल रहे सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक। टी 20 इंटरनेशनल में लगभग 7 का इकॉनमी रेट उन्हें प्रभावशाली गेंदबाज़ साबित करता है। शोएब मालिक के बारे में ये तो सभी जानते हैं कि 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की, जिसने उन्हें गुलाम अहमद और आसिफ इकबाल का रिश्तेदार बना दिया यानि कि परिवार में तीन टेस्ट कप्तान। मलिक के भाई आदिल भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले।अब कुछ ख़ास बातें उनके टी 20 करियर के बारे में :

टी20 इंटरनेशनल

  • आखिरी बार सितंबर 2020 में इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल खेले थे।
  • 2335 रन- इससे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली (3159) ,एमजे गुप्टिल (2939),रोहित शर्मा (2864),पॉल स्टर्लिंग (2495),एजे फिंच (2473),मोहम्मद हफीज (2429) और ईजेजी मॉर्गन (2360) के नाम।
  • इनमें से सिर्फ विराट कोहली,मोहम्मद हफीज और ईजेजी मॉर्गन ने बिना सेंचुरी उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।
  • अगर मौजूदा रिकॉर्ड देखें तो करियर 14 साल 4 दिन (28 अगस्त 2006 से 1 सितंबर 2020) का है- इससे लंबा करियर सिर्फ डीजे ब्रावो और क्रिस गेल (15-168), मोहम्मद हफीज (14-340),एससी विलियम्स (14-295) ,मुशफिकर रहीम (14-286),शाकिब अल हसन (14-284),ब्रेंडन टेलर (14-148), फिल सिमंस (14- 66),एए ओबांडा (14-13),महमूदुल्लाह (14- 9) और एन ओडीएमबो (14-5) का है।
  • अगर शोएब इस टी 20 वर्ल्ड कप में मैच खेल गए तो ये रिकॉर्ड एकदम बदल जाएगा- गेल और ब्रावो की तरह उनका करियर भी 15+ साल का हो जाएगा।
  • सबसे ज्यादा 106 पारी खेली हैं- रोहित शर्मा और मोहम्मद हफीज (103) इनके बाद।
  • कम से कम 28 विकेट लेने वालों में उनसे ज्यादा रन सिर्फ मोहम्मद हफीज (2429- 60) के नाम।

टी20 क्रिकेट

  • 443 मैच- उनसे ज्यादा मैच सिर्फ कीरोन पोलार्ड (568),डीजे ब्रावो (507) और क्रिस गेल (448) ने खेले हैं।
  • 11033 रन- इससे ज्यादा रन सिर्फ क्रिस गेल (14276) और पोलार्ड (11236) के।

अगर वास्तव में टी 20 वर्ल्ड कप में खेले तो हर मैच नए रिकॉर्ड लाएगा।

-चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *