विशेषज्ञ क्रिकेटरों का ज़माना है और उसी तरह के क्रिकेटर मिल रहे हैं- ऐसे क्रिकेटर धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं जो टेस्ट क्रिकेट में उतने ही बेहतर हैं जितने वाइट बॉल क्रिकेट में। इस लिस्ट में सबसे नया नाम शुभमन गिल का है। जनवरी, 2019 में सीनियर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके आने के बाद से, हर किसी ने माना कि वह एक ख़ास टेलेंट हैं और शॉट-मेकिंग और क्रिकेट में आगे बढ़ने की चाह ने उन्हें अलग पहचान दिलाई।
जिम्बाब्वे के विरुद्ध पिछली सीरीज के तीसरे वनडे से पहले जो 11 टेस्ट और 8 वनडे खेले उनके रिकॉर्ड में एक कमी थी- इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 की। टेस्ट में 4 और वनडे में 3 स्कोर 50 वाले पर 100 के करीब पहुंचकर भी 100 नहीं था। इस सीरीज के ओपनर में शिखर धवन के साथ 192* रन की साझेदारी की थी और वहां 82* रन की पारी खेली। इससे पहले वेस्टइंडीज सीरीज में गिल के बैट ने तीन वनडे में 205 रन बनाए- इसमें बारिश के कारण तीसरे वनडे में 98* रन पर रहे। इससे पहले कि ये मसला बने- शुभमन ने ये कमी पूरी कर दी और पहला इंटरनेशनल शतक 82 गेंदों में और कुल 97 गेंदों में 130 रन (15 चौके और एक छक्का)। ईशान किशन के साथ, जिम्बाब्वे से मैच छीनने वाली 140 रन की पार्टनरशिप भी की।
इस 100 के साथ ढेरों नए रिकॉर्ड बना दिए। कुछ ख़ास-
- जिम्बाब्वे में वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर (पिछला रिकॉर्ड : सचिन तेंदुलकर,1998 में, बुलावायो में 127)। किसी भारतीय का ,24 साल की उम्र से पहले, वनडे इंटरनेशनल में 10 से भी ज्यादा साल के बाद शतक (तब : 2012 में विराट कोहली)। जिम्बाब्वे में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी :• 22 वर्ष 348 दिन – शुभमन गिल • 23 साल 28 दिन – रोहित शर्मा • 23 साल 266 दिन – युवराज सिंह अब तक वनडे इंटरनेशनल रिकॉर्ड – 9 मैच की 9 पारियों में 499 रन। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 मैच में -शुभमन गिल ने बनाए : 499 रन उनसे ज्यादा रन : जे मलन (दक्षिण अफ्रीका) 627 रन, टॉम कूपर (नीदरलैंड) 564 रन, इमाम उल हक़ (पाकिस्तान) 544 रन और डेनिस एमिस (इंग्लैंड) 509 रन। पिछला भारतीय रिकॉर्ड : शिखर धवन 401 रन * अगर अपने अगले वनडे इंटरनेशनल में 1 रन भी बना दिया तो वनडे इंटरनेशनल में अपने पहले 10 मैच में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। जितने रन शुभमन ने 9 मैच में बनाए, इतने और किसी ने 10 मैच में भी नहीं बनाए। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 मैच में -सबसे ज्यादा रन : जे मलन (दक्षिण अफ्रीका) 645 रन, इमाम उल हक़ (पाकिस्तान) 594 रन, टॉम कूपर (नीदरलैंड) 589 रन, एलन लेम्ब (इंग्लैंड) 577 रन, राय डायस (श्रीलंका) 554 रन, डेनिस एमिस (इंग्लैंड) 525 रन और आकिब इल्यास (ओमान) 516 रन।
भारतीय रिकॉर्ड : शिखर धवन 432 रन रिकॉर्ड के लिए : क्रिकेट के अन्य दोनों प्रारूप में पहले 10 मैच में सबसे ज्यादा रन का भारतीय रिकॉर्ड- टेस्ट में- विनोद कांबली (880) औसत 97.77 टी 20 इंटरनेशनल- लोकेश राहुल (454) औसत 56.75
टीम मेनेजमेंट शुभमन के बल्लेबाजी के नंबर के साथ प्रयोग कर ही रही है- ख़ास बात ये कि टीम इंडिया को कई साल के बाद एक ऐसे टेम्परामेंट का खिलाड़ी मिला है जो टेस्ट और वनडे दोनों में रन बना रहा है और प्लेइंग इलेवन में जगह का हकदार। उनकी अगली मंजिल टी20 हैं।
इस बीच, शुभमन गिल इंग्लैंड के बचे काउंटी सीजन में ग्लैमरगन के लिए खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के विरुद्ध वनडे मैचों में लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड पाने वाले गिल की जबरदस्त फॉर्म अब इंग्लैंड में देखने को मिलेगी। मौजूदा सीजन में पुजारा (ससेक्स), क्रुणाल पांड्या और मोहम्मद सिराज (वरिकशायर), नवदीप सैनी (केंट), उमेश यादव (मिडलसेक्स), वाशिंगटन सुंदर (लेंकशायर) भी खेल चुके हैं। गिल से पहले, रवि शास्त्री (1987-1991) और सौरव गांगुली (2005) ग्लैमरगन जर्सी पहन चुके हैं।
पुराने जमाने के स्टार राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की क्लासिक शैली से, गिल नए स्टार के तौर पर सामने आए हैं और सभी,एक साथ, उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। ऐसे में ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि भारत को अपना अगला स्थायी ओपनर बल्लेबाज मिल गया है।गिल ने एक ऐसे ट्रैक पर अपना पैर जमा लिया है जिसका क्रिकेटर सिर्फ सपना देखते हैं। यह तो बस शुरुआत है। - चरनपाल सिंह सोबती
I have not checked in here for a while since I thought it was getting boring, but the last few posts are great quality so I guess I’ll add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂
Excellent article. I definitely appreciate this site. Keep writing!
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
I think this post makes sense and really helps me, so far I’m still confused, after reading the posts on this website I understand.
This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place
Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated