fbpx

चेन्नई सुपर किंग्स के किए आईपीएल 2022 कतई यादगार सीजन नहीं रहा। बहरहाल टीम के लिए सीजन खत्म हुआ उस खबर के साथ जो अगले सीजन के लिए अभी से मिला टॉनिक है- ‘थाला’ धोनी अगले सीजन में भी येलो जर्सी पहनेंगेऔर 2022 जैसा कोई प्रयोग भी नहीं होग- टीम के कप्तान वही होंगे।  
ये बात और किसी ने नहीं, खुद धोनी ने कही। उनके हिसाब से अगले सीजन में खेलने की सबसे बड़ी वजह- जिस चेन्नई शहर ने इतना प्यार दिया, वहीं अपने समर्थकों के सामने अलविदा कहना है। उन्हें उम्मीद है कि न सिर्फ चेन्नई, मैचों के लिए अलग-अलग शहरों में खेलकर भी वहां धन्यवाद कह सकेंगे। 
कई साल से ये सवाल पूछा जा रहा है- धोनी कब तक? अब लगभग 41 साल के हैं और 2023 आईपीएल के समय लगभग 42 साल के। भले ही, इस साल, जडेजा को 16 करोड़ रुपये का पहली पिक और धोनी को 12 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया पर ये किसी से छिपा नहीं कि टीम के लिए महत्व के नजरिए से नंबर 1 कौन हैं? 
धोनी, जो पहले से ही टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, पर सबसे फिट में से भी एक और साथ ही सबसे चतुर कप्तानों में से एक तो वे हैं ही। उनके अगले सीजन में खेलने के फैसले की एक वजह ये भी हो सकती है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस कप्तान एमएस धोनी के साथ 4 टाइटल जीते हों- क्या 2022 जैसी नाकामयाबी के साथ आईपीएल को अलविदा कहना सही ट्रिब्यूट होगा? 2021 में टाइटल  जीतने के बाद, धोनी के पास अपने शानदार करियर से पर्दा उठाने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संयोग से अकेले वे ही नहीं, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा और रॉबिन उथप्पा जैसे सीनियर भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए।  
आईपीएल में एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनने से देखिए कौन से ख़ास रिकॉर्ड फिर चर्चा में आ गए और अगले सीजन में इनका सिलसिला जारी रहेगा :
*  अकेले कप्तान जिनके नाम 200+ आईपीएल मैच (210) का रिकॉर्ड- साथ में सबसे ज्यादा जीत (123) और सबसे ज्यादा हार (86)। 
*  एक आईपीएल टीम के सबसे ज्यादा मैच में कप्तान हैं- अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 196 मैच में कप्तान और एक आईपीएल टीम के लिए 200 मैच में कप्तान का रिकॉर्ड कौन सा मुश्किल है? 
*  अकेले, जिनके नाम 300+ टी 20 मैच (305) में कप्तान का रिकॉर्ड- साथ में सबसे ज्यादा जीत (179) और सबसे ज्यादा हार (121)। उनके 300 मैच में कप्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करना किसी के लिए भी कितना मुश्किल होगा- इसका अंदाजा इसी रिकॉर्ड से लगाया जा सकता है कि इस समय एक्टिव कप्तान में से उनके बाद रोहित शर्मा हैं और वे 200 मैच पर भी नहीं पहुंचे(175)।  
*  धोनी 20 मई 2022 को मुंबई में जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध तो उस दिन उम्र 40 साल 317 दिन थी- न सिर्फ आईपीएल में, टी 20 क्रिकेट में भी, किसी भी भारतीय के सबसे बड़ी उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड। उनके बाद : राहुल द्रविड़- 6 अक्टूबर 2013 को कप्तान थे राजस्थान रॉयल्स के मुंबई इंडियंस के विरुद्ध दिल्ली में 40 साल 268 दिन की उम्र में। 
*  अगर आईपीएल की ही बात करें तोआईपीएल में सबसे बड़ी उम्र में मैच में कप्तान के रिकॉर्ड में एडम गिलक्रिस्ट 41 साल 185 दिन और शेन वार्न 41 साल 249 दिन उनसे बड़े हैं पर अगर वास्तव में धोनी कप्तान के तौर पर लौटे तो इन दोनों का रिकॉर्ड टूटेगा।
*  धोनी अब तक 299 टी 20 मैच में विकेटकीपर-कप्तान यानि कि विकेटकीपर-कप्तान के तौर पर 300 मैच के रिकॉर्ड के बहुत करीब। उनके बाद पाकिस्तान के सरफराज अहमद- 152 मैच। वे अभी एक्टिव कप्तान हैं पर धोनी का रिकॉर्ड उनके लिए किसी एवरेस्ट से कम नहीं। भारत से धोनी के बाद दिनेश कार्तिक- 75 मैच और वे हाल-फिलहाल एक्टिव कप्तान नहीं।   
*  आईपीएल में धोनी के कुछ ख़ास रिकॉर्ड :
कप्तान के तौर पर- 4555 रन। इससे ज्यादा- 4881 विराट कोहली।   कप्तान के तौर पर- 3333 गेंद खेलीं। इससे ज्यादा- 3661 विराट कोहली। उनकी कप्तानी में खेले- 105 खिलाड़ी। इससे ज्यादा- 107 विराट कोहली।   उनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी- 171 सुरेश रैना और ये रिकॉर्ड है।  उनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एक्टिव खिलाड़ी- 133 रवींद्र जडेजा और ये रिकॉर्ड है (पोलार्ड भी रोहित शर्मा की कप्तानी में 133 मैच खेले हैं)।  उनकी कप्तानी में खेले खिलाड़ी (खुद के अतिरिक्त) के सबसे ज्यादा रन- 4599 सुरेश रैना और ये रिकॉर्ड है।  उनकी कप्तानी में खेले खिलाड़ी (खुद के अतिरिक्त) के सबसे ज्यादा विकेट- 126 ड्वेन ब्रावो। इससे ज्यादा- विराट कोहली की कप्तानी में 136 विकेट युजवेंद्र चहल के पर ये जोड़ी अब टूट चुकी है। न सिर्फ ब्रावो, जसप्रीत बुमराह-रोहित शर्मा (131) और रवींद्र जडेजा-एमएस धोनी (100) भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के दावेदार। 
इन सभी रिकॉर्ड के साथ अगले सीजन का इंतजार बड़ा रोमांचक रहेगा।  
– चरनपाल सिंह सोबती 

One thought on “IPL 2022 : सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे धोनी आईपीएल 2023 में भी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *