fbpx

तो लंबे इंतज़ार के बाद अधूरी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 शुरू हो गई – अबू धाबी में। पुराने प्रोग्राम के हिसाब से लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच ये मैच 5 मार्च को कराची में होना था।

  • पिछला रिकॉर्ड लाहौर कलंदर्स के नहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ था पर इस मैच में लाहौर टीम को सनसनीखेज जीत मिली – आखिरी गेंद पर। दो बार के चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ जो पिछले 10 मैच लाहौर टीम ने खेले थे उनमें से आखिरी पांच लगातार हारे थे और कुल आठ बार हारे थे। ये भी कह सकते हैं कि लाहौर ने पिछले तीन साल में इस्लामाबाद को PSL में नहीं हराया था।
  • इस बार बाज़ी पलट गई और लाहौर कलंदर्स 144-5 (सोहेल 40, हसन 2-27) ने इस्लामाबाद यूनाइटेड 143-9 (फहीम 27, फॉल्कनर 3-32) को पांच विकेट से हरा दिया।
  • सोहेल अख्तर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने का PSL का सिलसिला जारी रखा। सीजन के पहले 14 में से 13 मैच दूसरे नंबर पर खेलने वाली टीम ने जीते थे।
  • कलंदर्स को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर एक शानदार शुरुआत दी – पावरप्ले में अपने पहले तीन ओवरों में एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इस्लामाबाद यूनाइटेड का स्कोर 43-3 हो गया।
  • मैचों का ये दूसरा राउंड शुरू होने से पहले कोच जोहन बोथा ने शादाब खान को लीग के इस सीजन का सबसे बेहतर कप्तान बताया था पर शायद शादाब इस तारीफ को झेल नहीं पाए। लाहौर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी और तब शादाब खान ने ये कीमती आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी खुद लेने की जगह उस हुसैन तलत को दे दी जिसने इससे पहले इस मैच में एक भी ओवर नहीं फेंका था। ये वो फैसला रहा जो PSL के इस सीजन के सबसे बड़े ब्लंडर्स में से एक के तौर पर याद किया जाएगा। तलत ने बड़ा साधारण सा ओवर फेंका।
  • सच तो ये है कि ऐसा लग रहा था कि राशिद खेलेंगे ही नहीं PSL के इस दूसरे राउंड के मैचों में। उन्हें तो इन दिनों में इंग्लैंड में टी 20 ब्लास्ट में ससेक्स के लिए खेलना था। राशिद ने इंग्लैंड के ठंडे मौसम की जगह अबू धाबी की गर्मी को चुना। ये राशिद खान का मैच था।
    पहले उनकी बैटिंग : आखिरी ओवर में जब 16 रन की जरूरत थी तो पहली तीनों गेंद पर 4 का बॉउंड्री शॉट लगाकर मैच का पासा पलट दिया – उनकी टीम लगभग हारे हुए मैच में जीत के करीब आ गई।
    उनकी गेंदबाज़ी : तलत रशीद के विकेट के साथ चार ओवर (4-0-9-1) में सिर्फ 9 रन दिए – कमाल देखिए कि 24 में से 15 डॉट बॉल थीं।
  • कलंदर्स की पारी की शुरुआत उनके कप्तान सोहेल अख्तर ने की – 30 गेंद में 40 रन (5 चौके और 1 छक्का) और मोहम्मद हफीज (25 गेंद पर 29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप।
  • अब लाहौर टीम 5 मैचों में 8 पॉइंट और 4 जीत के साथ टॉप पर है।
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – राशिद खान (लाहौर कलंदर्स)।
  • इस मैच के साथ PCB के लिए एक नई शुरूआत हुई – मैच फेसबुक पर लाइव देखा गया। PCB के लिए कमाई का एक और रास्ता निकल आया है। राउंड 2 के सभी 20 मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट का इंतज़ाम है ‘फेसबुक पेड ऑनलाइन इवेंट्स’ पर।
  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *