fbpx


एशियाई खेलों में क्रिकेट की चर्चा (पढ़ें : https://allaboutcric.com/information/cricket-is-back-at-asian-games-2023/) में एक ख़ास बात ये कि जब 2014  एशियाई खेलों में भी टीम नहीं भेजी बीसीसीआई ने तो ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबा ने खुले आम बीसीसीआई की आलोचना की थी। साफ़ आरोप लगाया- ‘जिम्मेदार लोगों की रुचि खेल को बढ़ावा देने में नहीं, इसे एक व्यवसाय बनाने और इससे पैसा कमाने में है। वे बाज़ार और खेल पर कंट्रोल बना रहे हैं।’ इसका कितना असर हुआ इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2018 में भी बीसीसीआई ने टीम भेजने का वायदा नहीं किया और आखिर में क्रिकेट ही एशियाई खेलों से आउट हो गया।

इस बार बहरहाल भारत से पुरुष और महिला दोनों टीम हांगझू,चीन में होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रही हैं- खेल 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में हैं।। भारत इस बार कुल 42 में से 39 खेल में हिस्सा ले रहा है- खेल मंत्रालय ने जो लिस्ट जारी की उसके हिसाब से भारत के 260 कोच और सहायक स्टाफ के साथ 655 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं- कुल 921 की गिनती और इसमें क्रिकेट शामिल है। हर एथलीट को वहां सरकार की तरफ से 50 अमेरिकी डॉलर रोज का डीए मिलेगा जो क्रिकेटरों पर भी लागू है। बीसीसीआई के किसी और टूर की तरह, क्रिकेटर 5 स्टार होटल में नहीं रहेंगे- खेल गांव में ही रहेंगे और वहां डाइनिंग हॉल में खाना खाएंगे। हां, बीसीसीआई की तरफ से, अलग से क्रिकेटरों को उनकी तय मैच फीस वे खुद देंगे।

पुरुष टीम : वनडे वर्ल्ड कप का साल है ये और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर उपलब्ध नहीं। इससे रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा क्रिकेटरों को मौका मिला है। इसे दूसरे दर्जे की टीम कह रहे हैं। कप्तान- रुतुराज गायकवाड़। जितेश शर्मा पहली पसंद के विकेटकीपर और रिंकू सिंह के लिए एक और मौका।  टीम इंडिया : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाशदीप, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह। 
स्टैंडबाय : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन। खेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार ये टीम के साथ नहीं जाएंगे।  

महिला टीम : स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर जैसी टॉप क्रिकेटर टीम में हैं। हरमनप्रीत कप्तान। कनिका आहूजा, तितास साधु और अनुषा बरेड्डी को टीम में जगह मिली पर रेणुका सिंह ठाकुर की रहस्यमय गैरमौजूदगी अभी जारी है। टीम इंडिया : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी, पूजा वस्त्राकर।
स्टैंडबाय: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक।

हरमनप्रीत खेलेंगी बशर्ते भारत फाइनल खेले- बांग्लादेश में एक वनडे के दौरान खराब व्यवहार के लिए उन पर 2 मैच का प्रतिबंध लगा है।

अन्य फैक्ट

  • दोनों टीम के लिए बेंगलुरु में कैंप- एनसीए में। पुरुष टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण (कोच), साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) और मुनीश बाली (फील्डिंग कोच) हैं।    सभी मैच को इंटरनेशनल टी20 का दर्जा दिया है।
  • 1 जून की आईसीसी टी20ई रैंकिंग में टॉप 4 पुरुष टीम- रैंकिंग के क्रम में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश और चारों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री दी है।
  • 1 जून की आईसीसी टी20ई रैंकिंग में टॉप 4 महिला टीम- रैंकिंग के क्रम में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश और चारों  को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री दी है।
  • महिला मैच 19 सितंबर से 25 सितंबर तक जबकि पुरुष क्रिकेट 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक।
  • पुरुष इवेंट में 15 टीम और महिला इवेंट में 8 टीम खेलेंगी।
  • सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट फील्ड में। 
  • महिला इवेंट में भारत के मैच- 21 सितंबर को क्वार्टर फाइनल (सुबह 6.30 बजे), सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो मैच 24 सितंबर (सुबह 6.30 बजे) और गोल्ड मेडल (सुबह 11.30 बजे) एवं ब्रॉन्ज़ मैच (सुबह 6.30 बजे) 25 सितंबर को।
  • पुरुष इवेंट में भारत के मैच- 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल (सुबह 6.30 बजे) , सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो मैच 6 अक्टूबर (सुबह 6.30 बजे) और गोल्ड मेडल (सुबह 11.30 बजे) एवं ब्रॉन्ज़ मैच (सुबह 6.30 बजे) 7 अक्टूबर को। सभी समय- भारत के। नोट : दोनों इवेंट में मैचों की तारीख अलग-अलग जगह अलग़-अलग लिखी हैं। ये प्रोग्राम ओलंपिक कमेटी के अनुसार है।
  • लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर।
  • ग्रुप पुरुष इवेंट :ग्रुप ए अफगानिस्तान, मंगोलिया
    ग्रुप बी कंबोडिया, जापान, नेपाल
    ग्रुप सी हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड
    ग्रुप डी मलेशिया, बहरीन, मालदीव
    क्वार्टर फाइनल – सीधे एंट्री भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश
  • ग्रुप महिला इवेंट :ग्रुप ए इंडोनेशिया, मंगोलिया
    ग्रुप बी हांगकांग, मलेशिया
    क्वार्टर फाइनल – सीधे एंट्री भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश

चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *