fbpx

बीसीसीआई ने दो टीम वाली सीरीज के मीडिया अधिकार ई-ऑक्शन से बेचने की प्रक्रिया जैसे ही शुरू की (विस्तार से पढ़ें : https://allaboutcric.com/information/bcci-expecting-less-price-for-bilateral-series-media-rights/) तो ये सोचा था कि पिछली कीमत भी नहीं मिलेगी।पिछले अधिकार राउंड (2018-23) में वेल्युएशन थी 6138 करोड़ रुपये- हर मैच 60.18 करोड़ रुपये का। नए राउंड (2023-28) में, तीनों फॉर्मेट के लगभग 100 मैच खेलने की उम्मीद पर बोर्ड ने हर मैच पिछली 60 करोड़ रुपये की कीमत वाला मानकर 6000 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया था और यहां तक लिखा था- अगर ऑक्शन में इतनी रकम न मिली तो ऑक्शन ‘रद्द’ भी कर सकते हैं।

बीसीसीआई ने 31 अगस्त को ई-ऑक्शन किया (बिक्री में पूरी पारदर्शिता के लिए) और वायकॉम 18 (Viacom18) ने 5 साल के लिए (सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक), टीवी और डिजिटल अधिकार 5,963 करोड़ रुपये में हासिल कर लिए। बीसीसीआई ने, बाजार की हालत देखते हुए, इस रकम के मिलने को ‘सफलता’ का नाम दिया है। वायकॉम 18 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेटवर्क18 ग्रुप और पैरामाउंट ग्लोबल पार्टनर हैं। टीवी और डिजिटल अधिकार, एक ही यूनिट को मिलने का फायदा ये है कि टीवी और डिजिटल के बीच आपस में टकराव नहीं होगा और विज्ञापन देने वालों को बेहतर बंडल का ऑफर मिल सकता है।

बीसीसीआई के क्रिकेट अधिकार के नजरिए से देखें तो जियो सिनेमा भारत में और भी ‘बड़ा’ हो गया- इस समय उनकी क्रिकेट एड बाजार में हिस्सेदारी 22-24 प्रतिशत है जो और बढ़ेगी। अब कुछ फैक्ट नोट कीजिए- 

  1. बाजार के विशेषज्ञ तो कह रहे हैं कि 5 हजार करोड़ रुपये मिलना भी इस बात का सबूत है कि अभी भी क्रिकेट को चाहने वालों की दो टीम वाली सीरीज में रूचि है- शायद इसलिए भी कि एक टीम ‘इंडिया’ है।  
  2. भारत में क्रिकेट बाजार के बड़े खिलाड़ी डिज्नी का ऑक्शन में हिस्सा न लेना, अमेरिकी अखबारों की इन ख़बरों का सबूत है कि वे अपने भारतीय कारोबार को बेच रहे हैं/किसी पार्टनर की तलाश है।
  3. नए ऑक्शन में कीमत निकली, 88 मैच के हिसाब से, 67.8 करोड़ रुपये प्रति मैच (टीवी 32.5 करोड़ रुपये+डिजिटल 35.3 करोड़ रुपये)- ख़ास बात ये कि आईपीएल की तुलना में, डिजिटल के मुकाबले टीवी में कम से कम बिड तो किया गया। ये दोनों तरह की क्रिकेट में,  रूचि लेने वालों की उम्र में फर्क का सबूत है।  
  4. ऑक्शन में  वायकॉम 18 को सिर्फ सोनी पिक्चर्स (अब कल्वर मैक्स) ने टक्कर दी पर वे टीवी के लिए 31.5 करोड़ रुपये और डिजिटल के लिए 34.3 करोड़ रुपये प्रति मैच से आगे नहीं बढ़े। डिज्नी टेक्निकल बिड तक दावेदार थे पर फाइनल ऑक्शन में नहीं आए। 
  5. बीसीसीआई के मुताबिक़ इन 5 साल में भारत कम से कम 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20ई- कुल 88 इंटरनेशनल मैच खेलेगा जिससे प्रति मैच कीमत बनी लगभग 67.76 करोड़ रुपये- ये पिछले राउंड के 60.18 करोड़ रुपये प्रति मैच की कीमत से ज्यादा है।
  6. ये अधिकार राउंड 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज से शुरू और 31 मार्च, 2028 तक चलेंगे। 
  7. अब सब अधिकार वायकॉम 18 के, इसलिए अधिकार दो पैकेज में बेचने की बात का कोई महत्व नहीं रहा- भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार और भारतीय उपमहाद्वीप और विश्व के डिजिटल अधिकार। इनके लिए क्रमशः बिड शुरू हुई 20 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये की कीमत से यानि कि प्रति मैच रिजर्व कीमत 45 करोड़ रुपये। रिज़र्व कीमत भले कम थी- आखिरी कीमत ज्यादा ही मिली।

एक ध्यान रखने वाली बात ये है कि ऑक्शन में मिली कीमत इस बात का सबूत है कि अभी भी दो टीम वाली सीरीज की क्रिकेट में रूचि है पर इसकी तुलना बीसीसीआई के ऐसी क्रिकेट को पूरा महत्व देने के मुद्दे से करें तो कोई बेहतर झलक नहीं मिलती। क्रिकेट में बड़े होने का दावा पर अभी तक ऐसा बेहतर घरेलू सीज़न नहीं बना पाए जैसा इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों घरेलू क्रिकेट सीजन के दिनों में आम तौर पर बाहर टूर पर नहीं जाते, शेड्यूल महीनों पहले से बना लेते हैं। ऐसा क्यों है कि ऑस्ट्रेलिया हर हालत में क्रिसमस या नए साल पर टेस्ट खेलते आ रहे हैं। इसीलिए क्रिकेट को चाहने वाले भी, सालाना क्रिकेट छुट्टियों का प्रोग्राम एडवांस में बना लेते हैं। भारत में त्यौहार कम नहीं पर कोई टेस्ट दशहरा/पोंगल/संक्रांति/लोहड़ी/होली से नहीं जुड़ा। दूसरे शब्दों में, क्रिकेट को एक पैकेज बनाकर बेचना बीसीसीआई को नहीं आता। बीसीसीआई को दो टीम वाली क्रिकेट सीरीज का बेहतर आयोजन करने पर ध्यान देना होगा।  इसी से वायकॉम 18 को भी फायदा मिलेगा।

इन अधिकार ने वायकॉम 18 को भारतीय क्रिकेट में प्रभुत्व के उस मुकाम पर पहुंचा दिया है जिसके बारे में कुछ साल पहले तक सोचा भी न था। यूं लगता है- कोई मुकाबला ही न रहा। 

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *