fbpx

ये चर्चा तो चलती ही रहेगी कि आईपीएल 2022 के रिटेनरशिप राउंड में किस टीम ने समझदारी दिखाई और कौन घोटाला कर गया, कुछ और बड़ी ख़ास बातें हैं जिन की चर्चा जरूरी है। क्या आप जानते हैं की इस रिटेनरशिप राउंड की बदौलत :

  • विराट कोहली और एमएस धोनी के स्टार होने के बावजूद, दोनों की कॉन्ट्रेक्ट फीस कम हो गई। विराट 17 से 15 करोड़ रुपए पर आ गए जबकि सुपर किंग्स के कप्तान धोनी 12 करोड़ रुपए पर और चेन्नई के नंबर 2 पिक थे।
  • सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए- 14 करोड़ रुपए।
  • 16 करोड़ रुपए- रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ;14 करोड़ रुपए- संजू सैमसन ; 12 करोड़ रुपए- जसप्रीत बुमराह और आंद्रे रसेल ; 11 करोड़ रुपए- ग्लेन मैक्सवेल ; 10 करोड़ रुपए- जोस बटलर पर इनमें से किसी के भी पे चैक की रकम पर ज्यादा हैरानी नहीं है।
  • वैसे फायदे में रहने वालों में ये नाम ख़ास हैं :
    • मयंक अग्रवाल- 1 करोड़ से 12 करोड़ रुपए
    • पृथ्वी शॉ- 1.2 करोड़ से 7.5 करोड़ रुपए
    • मोहम्मद सिराज- 2.6 करोड़ से 7 करोड़ रुपए
    • संजू सैमसन- 8.5 करोड़ से 14 करोड़ रुपए
    • आंद्रे रसेल- 8.5 करोड़ से 12 करोड़ रुपए
    • जसप्रीत बुमराह- 7 करोड़ से 12 करोड़ रुपए
    • जोस बटलर- 4.4 करोड़ से 10 करोड़ रुपए
  • हैरानी का रिकॉर्ड तो बनाया केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने। ध्यान दीजिए- पिछली फीस 20 लाख रुपए और अब 8 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट। बेस प्राइस 20 लाख पर लिया था केकेआर ने और नए कॉन्ट्रेक्ट में 40 गुना ज्यादा पैसा मिलेगा। बढ़ोतरी की बात करें तो 7.80 करोड़ रुपए की यानि कि 3900 प्रतिशत।
  • चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ का कॉन्ट्रेक्ट 20 लाख रुपए के बेस प्राइस से बढ़कर 6 करोड़ रुपए यानि कि 30 गुना बढ़ोतरी।
  • हैदराबाद के अब्दुल समद और उमरान मलिक तथा पंजाब के अर्शदीप सिंह- इनमें से हर एक को 20 लाख रुपए मिल रहे थे और अब 4 करोड़ रुपए मिलेंगे यानि कि 20 गुना ज्यादा पैसा।
  • वैसे इनमें से कोई भी हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड बराबर नहीं कर पाया। मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया पर उनका रिकॉर्ड कायम है। हार्दिक को 2015 में मुंबई इंडियंस ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 10 लाख रुपए में लिया था पर 2018 में इस फीस का 110 गुना का कॉन्ट्रेक्ट दे दिया- तब उन्हें भी मुंबई ने रिटेन किया था अपने पिक 2 के तौर पर 11 करोड़ रुपये में।
  • अगर नीलामी के कॉन्ट्रेक्ट में बढ़ोतरी की बात करें तो फरवरी 2021 में चेन्नई ने अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को नीलाम में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस की तुलना में 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा यानि कि 46.25 गुना ज्यादा पैसा। इसी तरह वरुण चक्रवर्ती को 2019 के नीलाम में 20 लाख के बेस प्राइस के मुकाबले 8.40 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट मिल गया था।

मजे की बात ये है कि आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सिर्फ एक मैच खेलने के बावजूद, आईपीएल 2020 के नीलाम में दो फ्रेंचाइजी उनकी स्पिन के दीवाने बन गए – केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।आखिर में कोलकाता वाले उसे 4 करोड़ रुपए में ले गए- वह भी तब जबकि चक्रवर्ती ने आईपीएल 2019 के बाद से किसी भी तरह की क्रिकेट को नहीं खेला था। उनके पास पहले से कुलदीप यादव, सुनील नरेन, एम सिद्धार्थ और प्रवीण तांबे थे तब भी इतना पैसा खर्च दिया।

  • इन आश्चर्यजनक बढ़ोतरी के रिकॉर्ड में एक और समानता है- हार्दिक तो फिर भी स्टार बने पर गौतम का आईपीएल करियर कहाँ गया- पता ही नहीं लगा। अब हार्दिक भी जूझ रहे हैं। वरुण भी चार्ट में कोई टॉप गेंदबाज नहीं बन पाए। वेंकटेश या रुतुराज को इनकी बराबरी नहीं करनी है।

वेंकटेश अय्यर : फीस में 40 गुना की बढ़ोतरी के लिए अनजान क्रिकेटर से एक लंबा सफर तय किया और आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में तो गज़ब का असर बनाया। टीम ने शुभमन गिल जैसे स्टार को नहीं, उन्हें रिटेन किया। आईपीएल करियर में अब तक 10 मैचों में 370 रन- बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश: 41.11 और 128.47 है जिसमें चार स्कोर 50 के।

रुतुराज गायकवाड़ : भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सुपरस्टार- आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीती। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस समय आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ भारतीय ओपनर में से एक। अब तक 22 आईपीएल मैचों में 839 रन- औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश: 46.61 और 132.13 है। सीएसके को अपना चौथा खिताब जीतने में मदद दी और साथ में ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवार्ड से भी नवाजा गया।

अब्दुल समद : सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक जोरदार बल्लेबाज साबित हुए। 23 आईपीएल मैच में 222 रन और 2 विकेट पर टीम ने उनका 146+ का स्ट्राइक रेट देखा।

अर्शदीप सिंह : पंजाब ने आईपीएल 2019 सीज़न से पहले नीलामी में 20 लाख रुपये पर खरीदा था- खब्बू अपने पहले सीज़न में पंजाब के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आईपीएल रिकॉर्ड- 23 मैच में 30 विकेट 8.78 इकॉनमी रेट से।

उमरान मलिक : इस तेज गेंदबाज को भाग्यशाली ब्रेक मिला जब सनराइजर्स ने कोविड पॉजिटिव टी नटराजन के लिए साइन किया। महज 20 लाख रुपये की फीस पर आए मलिक ने आरसीबी के विरुद्ध एक मैच में 5 बार 150 किमी प्रति घंटे वाली गेंद फेंकी। सीधे टीम इंडिया की स्कीम में नाम आ गया।

ये सभी हैं आईपीएल के सबसे नए करोड़पति जो फ्रैंचाइजी से आकर्षक रिटेंशन कॉन्ट्रेक्ट पाकर रातों-रात करोड़पति बन गए।

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *