fbpx

भले ही टी 20 वर्ल्ड को के पहले राउंड से टॉप 4 टीम, सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करें पर ये मालूम है कि असली मुकाबला उन 8 टीम के बीच है जिन्होंने सुपर 12 के लिए सीधे क्वालीफाई किया। ग्रुप 1 की 4 टीम का रिकॉर्ड देखते हैं :

ऑस्ट्रेलिया :

टी 20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

सबसे बेहतर : रनर्स अप- 2010
मैच रिकॉर्ड : 29 मैच, 16 जीत, 13 हार

ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले टाइटल की तलाश है। टीम में रन बनाने के दो माहिर एरोन फिंच और डेविड वार्नर जिनमें से फिंच टॉप स्कोरर हैं 76 टी 20 इंटरनेशनल में 2473 रन (2 सेंचुरी ) बनाकर। उनसे वार्नर ज्यादा पीछे नहीं हैं 2265 रन बनाकर। टी 20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का कुल रिकॉर्ड देखें तो उनके टॉप 3 स्कोरर इस टीम में खेल रहे हैं- तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल 1780 रन के साथ हैं।

गेंदबाज़ी की बात करें तो मिशेल स्टार्क उनके टॉप गेंदबाज़ हैं 41 मैच में 51 विकेट के साथ। उसके बाद पैट कमिंस (37) और ग्लेन मैक्सवेल (31) हैं। ये तीनों गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 10 गेंदबाज़ में से हैं। स्टार्क ने 154 ओवर फेंके हैं।

इंग्लैंड :

टी 20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

सबसे बेहतर : चैंपियन- 2010
मैच रिकॉर्ड : 32 मैच, 15 जीत, 16 हार,1 कोई परिणाम नहीं

टीम में कप्तान इयोन मोर्गन ही उनके टॉप स्कोरर हैं टी 20 इंटरनेशनल में और उनका रिकॉर्ड 107 मैच में 2360 रन (कोई सेंचुरी नहीं) है। जोस बटलर और जेसन रॉय क्रमशः 1871 और 1193 रन के साथ उनके बाद टॉप स्कोरर हैं। अगर इंग्लिश क्रिकेटरों का कुल टी 20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड देखें तो हैरानी की बात ये है कि उनके टॉप 6 स्कोरर में से 4 इस टी 20 वर्ल्ड कप की टीम में खेल रहे हैं। चौथा नाम जॉनी बेयरस्टो का है।

गेंदबाज़ी में क्रिस जॉर्डन उनके इस टीम के टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कामयाब गेंदबाज़ हैं और अब तक 65 मैच में 73 विकेट लिए हैं जिसमें सबसे अच्छे प्रदर्शन के तौर पर 4/6 के आश्चर्यजनक आंकड़े हैं। आदिल राशिद को तो गिनते ही वाइट बॉल एक्सपर्ट हैं- 65 विकेट ले चुके हैं। जॉर्डन इंग्लैंड के लिए टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं।

दक्षिण अफ्रीका :

टी 20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

सबसे बेहतर : सेमी फाइनल- 2009 एवं 2014
मैच रिकॉर्ड : 30 मैच,18 जीत,12 हार

ये टीम तो अभी तक फाइनल भी नहीं खेली है। क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर इस वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम के टॉप स्कोरर हैं- डी कॉक ने 57 मैच में 1758 रन बनाए बिना सेंचुरी जबकि मिलर का रिकॉर्ड 1701 रन है। ये दोनों टी 20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका के टॉप 3 स्कोरर में से हैं। अभी टीम में डु प्लेसिस को नहीं चुना गया अन्यथा रिकॉर्ड और प्रभावशाली होता। आईपीएल 2021 में प्लेसिस की फार्म देखकर भी सेलेक्टर्स ने अपना इरादा नहीं बदला।

गेंदबाज़ी में तबरेज़ शम्सी इस टीम के टी 20 इंटरनेशनल में सबसे कामयाब गेंदबाज़ हैं और रिकॉर्ड है 42 मैच में 49 विकेट। उनके बाद कागिसो रबाडा (41) और लुंगी एनगिडी (36) का नाम है। शम्सी और रबाडा दक्षिण अफ्रीका के टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 5 गेंदबाज़ में से हैं।

वेस्टइंडीज :

टी 20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

सबसे बेहतर : चैंपियन- 2012 एवं 2016
मैच रिकॉर्ड : 31 मैच,17 जीत,12 हार,1 टाई (1 जीत),1 कोई परिणाम नहीं

क्रिस गेल, लेंडल सिमंस और कीरोन पोलार्ड इस टीम के टॉप स्कोरर हैं क्रमशः 1854,1508 और 1378 रन के साथ। एक लंबे करियर के बावजूद गेल ज्यादा टी 20 इंटरनेशनल नहीं खेले- 2 सेंचुरी भी हैं उनके नाम। अगर एविन लुईस को भी जोड़ लें तो वेस्टइंडीज के लिए टी 20 इंटरनेशनल के टॉप 5 स्कोरर में से 4 इस टीम में हैं।ये सभी तेजी से रन बनाने के माहिर हैं पर गेल की उम्र बढ़ रही है।

गेंदबाज़ी में ड्वेन ब्रावो 86 मैच में 76 विकेट के रिकॉर्ड से इस टीम के सबसे कामयाब टी 20 इंटरनेशनल गेंदबाज़ हैं। कीरोन पोलार्ड (38) और आंद्रे रसेल (36) का नंबर उनके बाद है। मजे की बात ये है कि इन तीनों में से किसी को भी शुद्ध गेंदबाज़ नहीं कहेंगे। ब्रावो ने 4/19 के सनसनीखेज आंकड़े दर्ज़ किए हैं। इस टीम का सरप्राइज कार्ड रसेल होंगे- वे अब फिट हैं।

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *