fbpx

हेडिंग्ले टेस्ट में जो रुट की सेंचुरी यानि कि सीरीज के तीन टेस्ट में अभी तक तीन सेंचुरी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत 78 और इंग्लैंड 423-8 यानि कि इंग्लैंड 345 रन से आगे। इसी से अंदाज़ा हो जाता है कि ये टेस्ट किस तरफ जा रहा है। कप्तान ने 121 रन बनाए- तब भी जब जसप्रीत बुमराह ने बीट किया तो चेहरे पर निराशा थी। इसे कहते हैं विकेट की कीमत समझना। देखिए जो रुट ने क्या हासिल किया :

  • 23 टेस्ट सेंचुरी – इंग्लैंड के लिए सिर्फ एलिस्टेयर कुक के नाम इससे ज्यादा।
  • भारत के विरुद्ध इस सीरीज की तीसरी सेंचुरी।
  • माइकल वॉन और डेनिस कॉम्पटन के इंग्लिश रिकॉर्ड की बराबरी – 2021 में 6 वीं सेंचुरी।
  • 1 जनवरी से अब तक 1398 रन- अब नज़र मोहम्मद यूसुफ के 1788 रन के रिकॉर्ड पर है।
  • 100 रन 124 गेंद में- उनकी तीसरी सबसे तेज सेंचुरी।
  • अपने होम ग्राउंड लीड्स में आठ साल में पहली सेंचुरी ।
  • भारत के विरुद्ध 8 सेंचुरी- रिकी पोंटिंग के बराबर।

दूसरे दिन जब रूट लंच से 20 मिनट पहले दो विकेट पर 159 के स्कोर पर बैटिंग के लिए आए तो अक्टूबर 2015 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था कि उनके बैटिंग शरू करने के समय स्कोर 150+ था। इसका फायदा तो उठाना ही था रुट ने। आज हालत ये है कि न सिर्फ रुट अपनी टीम के बल्लेबाज़ों के लिए प्रेरणा हैं- इंग्लैंड के किसी भी कप्तान से बेहतर बल्लेबाजी करने का दावा कर सकते हैं। तो क्या उन्हें आज टेस्ट क्रिकेट में फैब 4 की रोमांचक चर्चा में नंबर 1 कह दें? मुकाबला और किसी से नहीं- विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ से है।

विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट वे चार बल्लेबाज़ हैं जो पिछले कई साल से टॉप 4 हैं और वास्तव में बल्लेबाज़ी में टॉप हैं। इनकी मौजूदगी में और दूसरों ने भी रन बनाए, जैसे कि बाबर आज़म,लाबुशेन और रोहित शर्मा पर टॉप 4 के क्लब में किसी को भी एंट्री नहीं मिली।

इतना लंबा करियर इन चारों का तो उसमें आपसी तुलना या मुकाबला कोई हैरानी की बात नहीं। कभी ऐसा लंबे समय तक नहीं हुआ कि किसी एक का नाम ही टॉप पर रहा- यही है इनकी खासियत। यही रुट, 2020 में संकट में थे पर क्या गज़ब की वापसी की है । यहां तक कहा जा रहा था कि वे तो ‘फैब फोर’ में टिके रहने के हकदार नहीं। उसके बाद श्रीलंका में 228 और 186, भारत में 218 और मौजूदा पटौदी ट्रॉफी में पहली 5 पारी में 64,109,180*,33 और 121 के स्कोर। रुट इज बैक- इंग्लैंड के लिए इससे अच्छी खबर और कोई नहीं हो सकती।

हेडिंग्ले टेस्ट के बाद जब ICC नई रैंकिंग घोषित करेगी तो पता नहीं क्या स्थिति होगी पर टेस्ट शुरू होने से पहले नंबर 2 पर थे जो रुट (893)। इस सीरीज के दूसरे कप्तान विराट कोहली जिन्हें सालों से टॉप लिखा जा रहा था- नंबर 5 पर 776 रेटिंग पॉइंट के साथ। टेस्ट के बाद उनके नंबर का सिर्फ अभी अंदाजा ही लगाया जा सकता है। विलियमसन ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 हैं 901 रेटिंग पॉइंट के साथ और नंबर 3 स्मिथ (891) हैं।

विराट कोहली का टॉप बल्लेबाज़ से पीछे रहने का सिलसिला और लंबा – रन और 100 के स्कोर का सूखा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट में टॉस जीतने के बावजूद टीम इंडिया पहले दिन जिस तरह के संकट में थी उसमें विराट कोहली पर ही नज़र थी पर उनकी मौजूदा फार्म साथ नहीं दे रही। फिर भी, विराट कोहली का नाम सबसे नीचे होने का मतलब ये नहीं कि वे ‘ख़त्म’- हेडिंग्ले की पहली पारी तक 7616 रन 51+ औसत से। अभी भी औसत 50+ है और क्रिकेट से उन्हें भी वापसी का मौका मिलेगा। बस इंतज़ार है ये लिखने का कि ‘कोहली इज़ बैक’।

-चरनपाल सिंह सोबती

ENG- IND 2021: कप्तान जो रुट ने फैब 4 की चर्चा को और मजेदार बना दिया

हेडिंग्ले टेस्ट में जो रुट की सेंचुरी यानि कि सीरीज के तीन टेस्ट में अभी तक तीन सेंचुरी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत 78 और इंग्लैंड 423-8 यानि कि इंग्लैंड 345 रन से आगे। इसी से अंदाज़ा हो जाता है कि ये टेस्ट किस तरफ जा रहा है। कप्तान ने 121 रन बनाए- तब भी जब जसप्रीत बुमराह ने बीट किया तो चेहरे पर निराशा थी। इसे कहते हैं विकेट की कीमत समझना। देखिए जो रुट ने क्या हासिल किया :

  • 23 टेस्ट सेंचुरी – इंग्लैंड के लिए सिर्फ एलिस्टेयर कुक के नाम इससे ज्यादा।
  • भारत के विरुद्ध इस सीरीज की तीसरी सेंचुरी।
  • माइकल वॉन और डेनिस कॉम्पटन के इंग्लिश रिकॉर्ड की बराबरी – 2021 में 6 वीं सेंचुरी।
  • 1 जनवरी से अब तक 1398 रन- अब नज़र मोहम्मद यूसुफ के 1788 रन के रिकॉर्ड पर है।
  • 100 रन 124 गेंद में- उनकी तीसरी सबसे तेज सेंचुरी।
  • अपने होम ग्राउंड लीड्स में आठ साल में पहली सेंचुरी ।
  • भारत के विरुद्ध 8 सेंचुरी- रिकी पोंटिंग के बराबर।

दूसरे दिन जब रूट लंच से 20 मिनट पहले दो विकेट पर 159 के स्कोर पर बैटिंग के लिए आए तो अक्टूबर 2015 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था कि उनके बैटिंग शरू करने के समय स्कोर 150+ था। इसका फायदा तो उठाना ही था रुट ने। आज हालत ये है कि न सिर्फ रुट अपनी टीम के बल्लेबाज़ों के लिए प्रेरणा हैं- इंग्लैंड के किसी भी कप्तान से बेहतर बल्लेबाजी करने का दावा कर सकते हैं। तो क्या उन्हें आज टेस्ट क्रिकेट में फैब 4 की रोमांचक चर्चा में नंबर 1 कह दें? मुकाबला और किसी से नहीं- विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ से है।

विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट वे चार बल्लेबाज़ हैं जो पिछले कई साल से टॉप 4 हैं और वास्तव में बल्लेबाज़ी में टॉप हैं। इनकी मौजूदगी में और दूसरों ने भी रन बनाए, जैसे कि बाबर आज़म,लाबुशेन और रोहित शर्मा पर टॉप 4 के क्लब में किसी को भी एंट्री नहीं मिली।

इतना लंबा करियर इन चारों का तो उसमें आपसी तुलना या मुकाबला कोई हैरानी की बात नहीं। कभी ऐसा लंबे समय तक नहीं हुआ कि किसी एक का नाम ही टॉप पर रहा- यही है इनकी खासियत। यही रुट, 2020 में संकट में थे पर क्या गज़ब की वापसी की है । यहां तक कहा जा रहा था कि वे तो ‘फैब फोर’ में टिके रहने के हकदार नहीं। उसके बाद श्रीलंका में 228 और 186, भारत में 218 और मौजूदा पटौदी ट्रॉफी में पहली 5 पारी में 64,109,180*,33 और 121 के स्कोर। रुट इज बैक- इंग्लैंड के लिए इससे अच्छी खबर और कोई नहीं हो सकती।

हेडिंग्ले टेस्ट के बाद जब ICC नई रैंकिंग घोषित करेगी तो पता नहीं क्या स्थिति होगी पर टेस्ट शुरू होने से पहले नंबर 2 पर थे जो रुट (893)। इस सीरीज के दूसरे कप्तान विराट कोहली जिन्हें सालों से टॉप लिखा जा रहा था- नंबर 5 पर 776 रेटिंग पॉइंट के साथ। टेस्ट के बाद उनके नंबर का सिर्फ अभी अंदाजा ही लगाया जा सकता है। विलियमसन ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 हैं 901 रेटिंग पॉइंट के साथ और नंबर 3 स्मिथ (891) हैं।

विराट कोहली का टॉप बल्लेबाज़ से पीछे रहने का सिलसिला और लंबा – रन और 100 के स्कोर का सूखा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट में टॉस जीतने के बावजूद टीम इंडिया पहले दिन जिस तरह के संकट में थी उसमें विराट कोहली पर ही नज़र थी पर उनकी मौजूदा फार्म साथ नहीं दे रही। फिर भी, विराट कोहली का नाम सबसे नीचे होने का मतलब ये नहीं कि वे ‘ख़त्म’- हेडिंग्ले की पहली पारी तक 7616 रन 51+ औसत से। अभी भी औसत 50+ है और क्रिकेट से उन्हें भी वापसी का मौका मिलेगा। बस इंतज़ार है ये लिखने का कि ‘कोहली इज़ बैक’।

-चरनपाल सिंह सोबती

हेडिंग्ले टेस्ट में जो रुट की सेंचुरी यानि कि सीरीज के तीन टेस्ट में अभी तक तीन सेंचुरी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत 78 और इंग्लैंड 423-8 यानि कि इंग्लैंड 345 रन से आगे। इसी से अंदाज़ा हो जाता है कि ये टेस्ट किस तरफ जा रहा है। कप्तान ने 121 रन बनाए- तब भी जब जसप्रीत बुमराह ने बीट किया तो चेहरे पर निराशा थी। इसे कहते हैं विकेट की कीमत समझना। देखिए जो रुट ने क्या हासिल किया :

  • 23 टेस्ट सेंचुरी – इंग्लैंड के लिए सिर्फ एलिस्टेयर कुक के नाम इससे ज्यादा।
  • भारत के विरुद्ध इस सीरीज की तीसरी सेंचुरी।
  • माइकल वॉन और डेनिस कॉम्पटन के इंग्लिश रिकॉर्ड की बराबरी – 2021 में 6 वीं सेंचुरी।
  • 1 जनवरी से अब तक 1398 रन- अब नज़र मोहम्मद यूसुफ के 1788 रन के रिकॉर्ड पर है।
  • 100 रन 124 गेंद में- उनकी तीसरी सबसे तेज सेंचुरी।
  • अपने होम ग्राउंड लीड्स में आठ साल में पहली सेंचुरी ।
  • भारत के विरुद्ध 8 सेंचुरी- रिकी पोंटिंग के बराबर।

दूसरे दिन जब रूट लंच से 20 मिनट पहले दो विकेट पर 159 के स्कोर पर बैटिंग के लिए आए तो अक्टूबर 2015 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था कि उनके बैटिंग शरू करने के समय स्कोर 150+ था। इसका फायदा तो उठाना ही था रुट ने। आज हालत ये है कि न सिर्फ रुट अपनी टीम के बल्लेबाज़ों के लिए प्रेरणा हैं- इंग्लैंड के किसी भी कप्तान से बेहतर बल्लेबाजी करने का दावा कर सकते हैं। तो क्या उन्हें आज टेस्ट क्रिकेट में फैब 4 की रोमांचक चर्चा में नंबर 1 कह दें? मुकाबला और किसी से नहीं- विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ से है।

विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट वे चार बल्लेबाज़ हैं जो पिछले कई साल से टॉप 4 हैं और वास्तव में बल्लेबाज़ी में टॉप हैं। इनकी मौजूदगी में और दूसरों ने भी रन बनाए, जैसे कि बाबर आज़म,लाबुशेन और रोहित शर्मा पर टॉप 4 के क्लब में किसी को भी एंट्री नहीं मिली।

इतना लंबा करियर इन चारों का तो उसमें आपसी तुलना या मुकाबला कोई हैरानी की बात नहीं। कभी ऐसा लंबे समय तक नहीं हुआ कि किसी एक का नाम ही टॉप पर रहा- यही है इनकी खासियत। यही रुट, 2020 में संकट में थे पर क्या गज़ब की वापसी की है । यहां तक कहा जा रहा था कि वे तो ‘फैब फोर’ में टिके रहने के हकदार नहीं। उसके बाद श्रीलंका में 228 और 186, भारत में 218 और मौजूदा पटौदी ट्रॉफी में पहली 5 पारी में 64,109,180*,33 और 121 के स्कोर। रुट इज बैक- इंग्लैंड के लिए इससे अच्छी खबर और कोई नहीं हो सकती।

हेडिंग्ले टेस्ट के बाद जब ICC नई रैंकिंग घोषित करेगी तो पता नहीं क्या स्थिति होगी पर टेस्ट शुरू होने से पहले नंबर 2 पर थे जो रुट (893)। इस सीरीज के दूसरे कप्तान विराट कोहली जिन्हें सालों से टॉप लिखा जा रहा था- नंबर 5 पर 776 रेटिंग पॉइंट के साथ। टेस्ट के बाद उनके नंबर का सिर्फ अभी अंदाजा ही लगाया जा सकता है। विलियमसन ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 हैं 901 रेटिंग पॉइंट के साथ और नंबर 3 स्मिथ (891) हैं।

विराट कोहली का टॉप बल्लेबाज़ से पीछे रहने का सिलसिला और लंबा – रन और 100 के स्कोर का सूखा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट में टॉस जीतने के बावजूद टीम इंडिया पहले दिन जिस तरह के संकट में थी उसमें विराट कोहली पर ही नज़र थी पर उनकी मौजूदा फार्म साथ नहीं दे रही। फिर भी, विराट कोहली का नाम सबसे नीचे होने का मतलब ये नहीं कि वे ‘ख़त्म’- हेडिंग्ले की पहली पारी तक 7616 रन 51+ औसत से। अभी भी औसत 50+ है और क्रिकेट से उन्हें भी वापसी का मौका मिलेगा। बस इंतज़ार है ये लिखने का कि ‘कोहली इज़ बैक’।

-चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *