fbpx

 वर्ल्ड कप आ रहा है और अलग-अलग तरह से ये ख़बरों में है। क्रिकेट बाजार में क्या चर्चा में है, उसी की बात करते हैं-

सब मान रहे हैं कि इवेंट का सबसे ‘बड़ा मैच’ भारत-पाकिस्तान होगा। इसकी वजह पर कुछ लिखने की जरूरत नहीं। ये कहीं भी खेलें- ऐसा ही होगा। अगर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज़नी+हॉटस्टार पर एशिया कप सुपर 4 राउंड क्लैश में 28 मिलियन हिट का नया रिकॉर्ड बन सकता है तो वर्ल्ड कप मैच से और बड़ी गिनती की उम्मीद क्या गलत है? इस प्लेटफॉर्म का पिछला रिकॉर्ड 25 मिलियन था- 2019 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल। जियो सिनेमा पर रिकॉर्ड है- 32 मिलियन का जो 2023 आईपीएल फाइनल में बना। जियो की तरह, हॉटस्टार ने भी एशिया कप से मुफ्त स्ट्रीमिंग शुरू कर दी- भले ही सिर्फ मोबाइल फोन पर और वे वर्ल्ड कप को भी फोन पर मुफ्त स्ट्रीम कर रहे हैं।

इतिहास गवाह है कि भारत में वर्ल्ड कप हो तो सबसे चर्चित प्रॉडक्ट कोला ड्रिंक रहता है। इस बार भी एशिया कप और भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब वर्ल्ड कप में यही रहेगा। पेप्सी ने गेटोरेड के लिए- हार्दिक पांड्या को साइन किया है। रिलायंस ने कैंपा कोला के अधिकार खरीदने के बाद कैंपा क्रिकेट के नाम से अपना स्पोर्ट्स ड्रिंक लॉन्च किया है। वे अपनी मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम को भी इस से जोड़ेंगे। कोका-कोला का थम्स अप, वर्ल्ड कप का ऑफिशियल ड्रिंक पार्टनर है, जबकि लिम्का स्पोर्ट्ज़ टूर्नामेंट का ऑफिशियल स्पोर्ट्स ड्रिंक है

क्या आप वर्ल्ड कप 2023 के किसी मैच का टिकट खरीद पाए? जो कामयाब रहे वे बधाई के हकदार हैं क्योंकि इस बार जो रिपोर्ट आती रहीं, ये किसी ‘चंद्रयान’ प्रोजेक्ट जैसा ही था। यहां तक कि मास्टर कार्ड कस्टमर भी प्री-सेल विंडो में टिकट नहीं खरीद पाए।

इस दिक्कत की तुलना, भारत में पिछले सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन से कीजिए- 2016 वर्ल्ड टी20 के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ था। एक लकी ड्रा था- कामयाब रहे तो तय विंडो के अंदर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते थे। समय के साथ सिस्टम और बेहतर हो जाना चाहिए था- हुआ इसके उलट।

क्या आपने रजनीकांत की नई फिल्म जेलर सिनेमाघर में देखी? उम्मीद है जल्द ही इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। मेरा इस फिल्म को प्रमोट करने का कोई इरादा नहीं पर जब फिल्म देखें तो एक ख़ास सीन पर जरूर ध्यान दीजिएगा। इस सीन में क्रिकेट है और ये क्रिकेट इस सीन की वजह से फिल्म को कोर्ट में ले गई।

इस सीन में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर एक महिला के बारे में गलत बातें बोलता है- उस समय उसने आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की जर्सी पहनी है। आरसीबी को एक नेगेटिव करेक्टर का अपनी जर्सी पहनना पसंद नहीं आया- उन्हें लगा कि इससे उनकी ब्रांड इमेज कमजोर और ख़राब हो जाएगी। पहले तो फिल्म बनाने वालों को नोटिस दिया कि उस सीन से उनकी जर्सी हटाओ (हालांकि मुफ्त पब्लिसिटी मिल रही थी) पर जब ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली हाई कोर्ट में केस कर दिया। ये भी कहा कि उनकी जर्सी के इस्तेमाल की इजाजत नहीं ली। फिल्म के निर्माता, सन टीवी नेटवर्क और कलानिधि मारन हैं जिनकी सनराइजर्स हैदराबाद टीम है।

कोर्ट की सलाह थी कि आपस में कोई सहमति बना लो। सहमति बन गई और फिल्म वाले उस सीन में डिजिटल बदलाव पर राजी हो गए- अब फिल्म देखेंगे तो ये सीन (या जर्सी) बदल गए होंगे।    

अब, सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जो आरसीबी ने जो किया- उसकी जरूरत थी?  गौर कीजिएगा- उनके अतिरिक्त किसी ने भी ये नहीं सोचा था (या ध्यान दिया था) कि उस नेगेटिव रोल करने वाले ने उनकी जर्सी पहनी है। ये एक मामूली सा सीन है- सामने आया और हट गया। जब आरसीबी ने केस कर दिया तो सब को मालूम पड़ गया- सच ये है कि उनका अपना एक्शन ज्यादा एंटी पब्लिसिटी बन गया।

स्पोर्ट्स गुड्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड की कमर्शियल ब्रांच फैनकोड शॉप ने वर्ल्ड कप के लिए फैन मर्चेंडाइज और इससे जुड़ा सामान तैयार करने के लिए आईसीसी  के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसी की बदौलत, फैनकोड वर्ल्ड कप के दौरान सभी स्टेडियम में रिटेल शॉप चला रहे हैं- साथ-साथ, आईसीसी के ऑनलाइन स्टोर को भी वे ही ऑपरेट कर रहे हैं। इससे क्या होगा?

  • फैनकोड शॉप पर बीसीसीआई लोगो के साथ भारत की ब्रांडेड टी-शर्ट 599 रुपये (एमआरपी 999 रुपये) की है। पोलो, बनियान, स्वेटशर्ट, जॉगर्स, शॉर्ट्स और कोस्टर, मग और फ्रिज मैग्नेट जैसे सामान भी हैं।
  • वे चूंकि आईसीसी पार्टनर हैं- इसलिए हर टीम का सामान मिलेगा पर ये तय है कि टीम इंडिया से जुड़ा सामान सबसे ज्यादा बिकेगा।

फैनकोड को मार्च 2019 में एक स्पोर्ट्स गुड्स प्लेटफार्म के तौर पर लॉन्च किया था। लगभग 18 महीने बाद- 2020 आईपीएल से ठीक पहले कमर्शियल ब्रांच शुरू की, 8 में से 6 आईपीएल टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया और आज सभी 10 फ्रेंचाइजी का सामान बेच रहे हैं। अब तो कई भारतीय और इंटरनेशनल फुटबॉल क्लब, एनबीए टीम और फॉर्मूला वन के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट है।

उनसे पहले, इस लाइन में द सॉल्ड स्टोर का नाम था। वे भी आईपीएल से क्रिकेट में आए थे। प्लेआर, शॉप द एरेना और ड्यूडेम भी है जो बाजार में एडिडास, नाइकी और प्यूमा जैसे ब्रांड की कुछ हजार रुपये की महंगी ओरिजिनल जर्सियों और सस्ती नकल (जो मैच के दिन स्टेडियम के बाहर 200 रूपये में भी मिल जाएगी) के बीच का फर्क पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखिए- द सोल्ड स्टोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की जर्सी की नक़ल 899 रुपये में मिल रही है हालांकि एमआरपी 1999 रुपये है। प्लेआर पर 4 आईपीएल टीम की जर्सी की नक़ल 999 रुपये में मिल जाएगी हालांकि ओरिजिनल 1799 रुपये की है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओरिजिनल जर्सी भारत में 7999 रुपये की है- कितने लोग इसे खरीदेंगे? इसलिए हर आईपीएल टीम ने जर्सी की कीमत कम रखी। इन ऑफिशियल पार्टनर से जब आप ‘नक़ल’ खरीदते हैं तो डिज़ाइन लगभग ओरिजिनल जैसा ही है- कपड़ा और सिलाई अलग है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इस बारे में बीसीसीआई की गाइड लाइन भी है- ओरिजिनल और नक़ल में जर्सी में 8 फर्क तक हो सकते हैं। उदाहरण के लिए- मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की जर्सी के कॉलर पर गोल्ड टिपिंग है- नक़ल में ऐसा नहीं है। इनमें से कुछ ब्रांड तो आईपीएल टीमों को अपने ऑनलाइन स्टोर चलाने में भी मदद कर रहे हैं। 

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *