fbpx

आईपीएल के लिए ये ऑफ सीजन है पर इसका मतलब ये नहीं कि आईपीएल ख़बरों से भी दूर है। नई खबर ये कि क्रिकेट के बाजार में चाहे जो भी नई टी20 लीग आएं- आईपीएल पर कोई असर नहीं और सबूत है आईपीएल की ब्रांड वैल्यू। ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक हुलिहान लोकी की, आईपीएल व्यापार और ब्रांड वैल्यू पर पहली रिपोर्ट के मुताबिक़ आईपीएल की ब्रांड वैल्यू अब 3.2 बिलियन डॉलर है- 2022 में ये 1.8 बिलियन डॉलर थी यानि कि 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी। ये कोई मजाक नहीं है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक़ आईपीएल की व्यापार वैल्यू 15.4 बिलियन डॉलर- 2022 में 8.5 बिलियन डॉलर और इसमें भी 80 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी। इस बदलाव की सबसे टॉप वजह है- वायकॉम18 और डिज़नी स्टार के साथ 2023-2027 के लिए मीडिया राइट्स डील। नतीजा -आईपीएल क्रिकेट से निकल कर दुनिया की किसी भी खेल की लीग को चुनौती दे रही है।

आईपीएल के मीडिया राइट्स 2008 से 2023 तक 18 प्रतिशत सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़े हैं और इसमें 2017 और 2023 राउंड के बीच तो 196 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। प्रति मैच ब्रॉडकास्ट फीस में आईपीएल की तुलना दुनिया की अन्य पेशेवर लीग से करें तो ये नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए), इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और बुंडेसलीगा से भी ऊपर है और सिर्फ नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) से पीछे- एनएफएल की ब्रॉडकास्ट फीस 35.1 मिलियन डॉलर जबकि आईपीएल में 14.4 मिलियन डॉलर।खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट पर लेने के फ्रेंचाइजी सिस्टम पर चल रही आईपीएल आज एनएफएल और एनबीए की तरह एक ऐसी स्पोर्ट्स लीग है जो कम से कम क्रिकेट में तो मिसाल है ही।

अलग-अलग टीम की ब्रांड वैल्यू देखें तो, इस रिपोर्ट के मुताबिक 212 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ (146 मिलियन अमेरिकी डॉलर से साल की 45.2 प्रतिशत बढ़ोतरी) चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर है- न सिर्फ ब्रांड रैंकिंग, बिजनेस एंटरप्राइज वैल्यू रैंकिंग में भी नंबर 1 है।चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ग्राउंड में और ग्राउंड के बाहर कामयाबी एक बहुत अच्छी स्टडी है- आईपीएल में एक प्रतिष्ठित ब्रांड और 212 मिलियन अमेरिकी डॉलर ब्रांड वैल्यू कोई मजाक नहीं। अगर इस के लिए कोई एक फैक्टर बताना हो तो इसका नाम महेंद्र सिंह धोनी होगा- टीम की सफलता जहां एक मजबूत ब्रांड के तौर पर पहचान है वहीं 5 टाइटल और 14 में से 10 सीज़न में फाइनलिस्ट भी और इसीलिए स्पांसर के पास उनके लिए हमेशा पैसा है।

ब्रांड वैल्यू से देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 195 मिलियन डॉलर के साथ अब दूसरे नंबर पर- अंबानी ग्रुप की मुंबई इंडियंस से नंबर 2 पायदान छीनना उनकी सबसे बड़ी कामयाबी है। राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड ये है कि साल के दौरान 103 प्रतिशत की सबसे बड़ी ब्रांड वैल्यू बढ़ोतरी का रिकॉर्ड बनाया है।

आईपीएल के जिस एक और योगदान को इस रिपोर्ट में हाई लाइट किया है, वह है- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहीं बेहतर मौजूदगी। भारत में डिजिटल दर्शकों की गिनती बढ़ाने में वायकॉम 18 की स्ट्रेटेजी कारगर रही और सबूत है उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म, जियो सिनेमा पर विजिटर की बड़ी गिनती का रिकॉर्ड।

आईपीएल टीम ब्रांड वैल्यूएशन 2023

  1. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)- 212 मिलियन डॉलर (146 मिलियन अमेरिकी डॉलर से 45.2 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी)
  2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)- मुंबई इंडियंस को नंबर 2 से हटाया और ब्रांड वैल्यू 2022 में 128 मिलियन डॉलर से 2023 में 52.3 प्रतिशत बढ़कर 195 मिलियन डॉलर।
  3. मुंबई इंडियंस (एमआई)- 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर (141 मिलियन डॉलर से 34.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी)
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)- 181 मिलियन डॉलर (122 मिलियन डॉलर से 48.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी)
  5. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)- 83 मिलियन डॉलर से बढ़कर 133 मिलियन डॉलर
  6. सनराइजर्स हैदराबाद (एसएच)- 128 मिलियन डॉलर (81 मिलियन डॉलर से बढ़कर)
  7. राजस्थान रॉयल्स (आरआर)- 2022 में 59 मिलियन डॉलर से 103 प्रतिशत बढ़कर 120 मिलियन डॉलर
  8. गुजरात टाइटन्स (जीटी)- ब्रांड वैल्यू 120 मिलियन डॉलर हालांकि अभी टीम फीस दे रहे हैं
  9. पंजाब किंग्स (पीके)- 90 मिलियन डॉलर (63 मिलियन डॉलर से बढ़कर)
  10. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी)- 83 मिलियन डॉलर हालांकि अभी टीम फीस दे रहे हैं
  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *