fbpx

जो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच स्टेडियम में देखना चाहते हैं- उनके लिए, इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि मैच टिकट कैसे और कब खरीदें? तो इस का जवाब ये है कि टिकट खरीदने का वक्त आ गया है- ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो रही है और आप के लिए यही एक जरिया है स्टेडियम में मैच देखने का।

वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू है और फाइनल 19 नवंबर को यानि कि इस शोपीस इवेंट के शुरू होने में दो महीने भी नहीं बचे। आईसीसी को अहसास है कि मैच टिकट की जबरदस्त मांग रहेगी और सभी को मौका मिले- इसी को ध्यान में रख कर 25 अगस्त से अलग-अलग राउंड में मैच टिकट बेच रहे हैं। अब आपको सबसे पहले तो ये तय करना है कि कौन से मैच में रूचि है और उसी हिसाब से तारीख नोट करें। नीचे दिए फैक्ट आप की मदद करेंगे :

  •  इतिहास में पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पूरी तरह से भारत के पास। सभी स्टेडियम भारत में।
  • वर्ल्ड कप प्रोग्राम, संशोधन के बाद फाइनल हो चुका है और उसके बाद ही टिकट बिक्री की घोषणा की गई
  • इसके लिए पोर्टल है  https://www.cricketworldcup.com/register और सबसे पहले इस पर रजिस्ट्रेशन करवाना है
  • ये रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन का फायदा ये कि टिकट खरीद सकेंगे और मैच के बारे में जरूरी जानकारी भी आपको मिलने लगेगी
  • मैच टिकट आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप सहित कई प्लेटफार्म पर ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।  टिकट की बिक्री इन तारीख से शुरू होगी :
    • 25 अगस्त से : गैर-भारत प्रैक्टिस मैच और सभी गैर-भारत टूर्नामेंट मैच
    • 30 अगस्त से : भारत के प्रैक्टिस मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में
    • 31 अगस्त से : भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में खेले जाने वाले 
    • 1 सितंबर से : भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में खेले जाने वाले 
    • 2 सितंबर से : बेंगलुरु और कोलकाता में खेले जाने वाले भारत के मैच
    • 3 सितंबर से : भारत का मैच अहमदाबाद में
    • 15 सितंबर से : सेमीफाइनल और फाइनल

एक ख़ास वजह है टिकट को अलग-अलग राउंड में बेचने की- बीसीसीआई और आईसीसी को ये डर है कि यदि सभी मैच के लिए ऑनलाइन काउंटर एक साथ खोल दिए तो टिकटिंग वेबसाइट क्रैश हो सकती है। सब जानते हैं कि भारत के मैचों के टिकट भारी मांग में रहेंगे और कंट्रोल आसान नहीं होगा।  
2019 में इंग्लैंड में 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी तो यही हुआ था- भारत के मैचों के टिकट की मांग इतनी ज्यादा थी कि तकनीकी खराबी से वेबसाइट क्रैश हो गई थी। हाल फिलहाल तो आईसीसी की सोच ये है कि वैसा इस बार नहीं होगा पर वास्तविकता समय ही बताएगा।

  • बीसीसीआई और आईसीसी के लिए टिकटिंग पार्टनर Bookmyshow.com है।बीसीसीआई ने पहले कहा था कि पेटीएम और बुकमायशो दोनों ही टिकट बिक्री मैनेजमेंट देखेंगे (7 वेन्यू में पेटीएम और 5 वेन्यू में बुकमायशो) पर बाद में पेटीएम को इस ड्यूटी से हटा दिया। एजेंट फीस- 5% है। एक बार टिकट बुक हो जाए तो इसे कूरियर से मंगा सकते हैं या खुद तय काउंटर से भी ले सकते हैं। कूरियर फीस 140 रुपये अलग से होगी- भारत में। स्टेडियम में दाखिल होने के लिए फिजिकल टिकट होनी चाहिए। बीसीसीआई ने अभी तक ई-टिकट की शुरुआत नहीं की हैं।
  • किस स्टेडियम में मैच के कितने टिकट बिकेंगे ये लिस्ट अभी नहीं आई है पर हर मैच के लिए, रिजर्व टिकट की लिस्ट आ गई है
    • आईसीसी और बीसीसीआई के लिए प्रति मैच 300 टिकट मुफ्त
    • हर लीग मैच के लिए 1295 टिकट, भारत के हर मैच और सेमीफाइनल के लिए 1355 टिकट आईसीसी के लिए
    • बीसीसीआई को हर मैच के 500 जनरल टिकट मुफ्त –  यदि बीसीसीआई और आईसीसी इस लिस्ट के बाद भी और टिकट चाहें तो उन्हें वे टिकट भी मिलेंगे
    • हर स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का कोटा प्रति मैच 40 टिकट जो खरीदने होंगे
    • बचे टिकट का 10% आईसीसी टूर पार्टनर के लिए खरीदने का कोटा

इस में कोई शक नहीं कि बीसीसीआई इस वर्ल्ड कप के सुस्त मेजबान साबित हो रहे हैं- न सिर्फ कैलेंडर बनाने में देरी की (100 दिन पहले कैलेंडर घोषित किया और बाद में 9 मैच की तारीख बदल दी), 25 अगस्त से टिकट बिक्री का मतलब है 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट के पहले मैच से ठीक 41 दिन पहले। किसी भी बड़े इवेंट के आयोजन में ऐसा नहीं होता है।

तुलना के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स में 2019 वनडे वर्ल्ड कप को ही देखें तो टिकट की बिक्री सितंबर 2018 में ही शुरू हो गई थी। जब आईसीसी ने टिकट की बड़ी मांग को देखकर नए सिस्टम से टिकट बिक्री शुरू की तो भी 21 मार्च 2019 से टिकट बिके थे- टूर्नामेंट 70 दिन बाद 30 मई से शुरू हुआ।

खैर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के टिकट की बिक्री शुरू होने से वर्ल्ड कप के आयोजन के और नजदीक आ गए हैं। अब अगला सवाल ये है कि टिकट मिलने के बाद मैच देखने का अनुभव कैसा रहेगा? ये एक अलग स्टोरी है और अभी तो बीसीसीआई की हर स्टेडियम में आनंददायक अनुभव की स्टेटमेंट पर ही भरोसा करना होगा। आईसीसी के इवेंट चीफ क्रिस टेटली कहते हैं- क्रिकेट के सभी करोड़ों प्रशंसकों से अनुरोध है कि अपनी रुचि को रजिस्टर कराएं ताकि ये पक्का हो जाए कि आप भी स्टेडियम में मैच देखने वालों में हैं।  

चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *