fbpx

2021 का साल खत्म हो रहा है। सच ये है कि साल के दौरान टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा चर्चा तो बाबर आज़म, डेविड वार्नर, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ ले गए- रन बनाए या नहीं बनाए। टी 20 का 2021 के लिए अगर वास्तव में स्टार क्रिकेटर चुनना हो तो ये नाम इनमें से किसी का नहीं ,सबसे पहले मोहम्मद रिजवान का होगा। इसीलिए मोहम्मद रिजवान को नई खबर मिली- 2022 काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट के लिए ससेक्स के लिए खेलेंगे।

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 43.50 औसत से 5395 रन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए हैं और टी20 में 39.85 औसत से 4065 रन। ये जरूर है कि मोहम्मद रिजवान की ज्यादा चर्चा टी 20 क्रिकेट के लिए हुई पर वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट में भी कम नहीं- फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड 99 करियर मैच में 5,000 से ज्यादा रन और 19 टेस्ट कैप भी। हां, टी 20 में मोहम्मद रिजवान ने जो किया, उसे देखकर तो कहा जा रहा है कि शायद आगे कोई भी उनके रिकॉर्ड की बराबरी न कर पाए। अगर ख़ास तौर पर 2021 की बात करें तो कैलेंडर साल में 1000 से ज्यादा टी 20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने- इसी में, इस साल के टी 20 वर्ल्ड कप में 6 पारियों में 281 रन बनाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
थे। मोहम्मद रिज़वान ने 2021 में टी 20 इंटरनेशनल में जो बल्लेबाजी की उसे जानकार ‘ब्रैडमैनस्क’ फॉर्म का नाम दे रहे हैं- एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

2021 में फार्म किस तरह बदली, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2021 से पहले, रिज़वान ने 26 मैचों में 313 टी 20 रन बनाए थे, जिसमें एक 50+ स्कोर (2020 के अंत में) था। 12 महीने बाद, आज रिकॉर्ड ये है कि 2021 में 29 टी 20 इंटरनेशनल में 73.67 औसत से 1326 रन बनाए- एक शतक और 12 अर्द्धशतक के साथ। टी 20 इंटरनेशनल में ऐसी शानदार फॉर्म के बारे में इससे पहले कभी नहीं सुना गया था। और रिकॉर्ड देखिए :

  • एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन का नया रिकॉर्ड।
  • टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार किसी ने एक कैलेंडर साल में 1000 रन बनाए। दूसरे नंबर पर उनके सलामी जोड़ीदार और कप्तान बाबर आज़म हैं (29 मैच में 939 रन) – दोनों ने 2019 के पॉल स्टर्लिंग के 748 रन के रिकॉर्ड को पार किया।
  • रिज़वान पहले खिलाड़ी जिसने एक साल में
  • 10+ अर्द्धशतक (12) बनाए
  • 100+ चौके (119) लगाए
  • 15+ पारियों में खेलने वाले बल्लेबाजों में, रिजवान का 73.67 का औसत अगले सर्वश्रेष्ठ से 26 यूनिट बेहतर (डेविड मिलर 47.13)।

साथ में ये क्यों भूल जाएं कि 2021 में 42 छक्के भी लगाए? इतना ही नहीं, अगर कुल मिलाकर 2021 टी 20 क्रिकेट को देखें तो 2000+ रन बनाकर एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने की लिस्ट में भी सबसे ऊपर हैं। अब तक ये सभी अविश्वसनीय गिनती रही हैं और शायद भविष्य में रिजवान के रिकॉर्ड को कभी पार नहीं किया जाएगा। ऐसा नहीं कि और कोई बल्लेबाज कभी ऐसा कर ही नहीं सकता- शायद इतने मैच ही कभी नहीं खेले जाएंगे तो रिकॉर्ड कहां से बनेगा?

इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें जहां एक ओर ओपनर होने से फायदा मिला- वहीं शुरुआती फील्डिंग प्रतिबंध का भी पूरा फायदा उठाया और स्ट्रोक-मेकर की पूरी टेलेंट दिखाई। कुछ और रिकॉर्ड देखिए :

  • 2021 में 29 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले- बाबर के बराबर और बांग्लादेश के अफिफ हुसैन (27) इनके बाद।
  • एक साल में 20+ मैच खेलने वाले सभी 34 टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेटरों में से सिर्फ दो- एमएस धोनी और जसप्रीत बुमराह (2016) ऐसे हैं जो 2021 या 2019 के नहीं। जिस तरह से टी 20 लीग बढ़ रही है- एक खिलाड़ी कितनी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा?
  • एक तरह की क्रिकेट में, साल का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ का है- 1999 में 43 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले। वह वर्ल्ड कप का साल था। ये रिकॉर्ड तब बना जब टी 20 अभी कुछ साल दूर थे। तब द्रविड़ ने 30 दिनों के भीतर टोरंटो, सिंगापुर और नैरोबी में 11 मैच खेले थे।
  • ख़राब फिटनेस भी रिजवान को रोक नहीं पाई (अस्पताल में आईसीयू में रहना भी उसे रोक नहीं सका)- तब भी यह उम्मीद नहीं कि कोई भी भविष्य में 43-मैच के रिकॉर्ड के करीब आ पाएगा।
  • पाकिस्तान (जिसने 2021 से पहले एक साल में 20 से अधिक टी 20 इंटरनेशनल नहीं खेले थे) ने इस साल 29 मैच खेले। भविष्य में और ज्यादा टी 20 इंटरनेशनल के खेलने की उम्मीद तब ही बन सकती है जब वन डे इंटरनेशनल रोक ही दिए जाएं I
  • रिजवान ने इस दौरान बाबर आज़म के साथ आधुनिक दौर की वाइट बॉल क्रिकेट की सबसे शानदार ओपनिंग जोड़ियों में से एक बनाई- टी 20 इंटरनेशनल में अब तक 6 सेंचुरी पार्टनरशिप और टी 20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाली पहली जोड़ी।
  • रिज़वान ऐसे पहले क्रिकेटर जिसने टी 20 क्रिकेट में एक कैलेंडर साल में 2000 से ज्यादा रन बनाए- कुल 2036 रन जबकि बाबर ने 1779 रन बनाए (दोनों ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा – एक साल में 1665 रन)।

ये साल रिजवान का था।

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *