fbpx


इन दिनों इंग्लैंड में स्मृति मंधाना का बैट चर्चा में है- द हंड्रेड में 5 पारी में 185 रन और सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में नंबर 3 पर। इसे उनकी बेहतर फार्म में वापसी मान रहे हैं और एशिया कप में टीम इंडिया को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। स्मृति भारत की सबसे लोकप्रिय महिला क्रिकेटर हैं पर उन्हें पसंद करने वाले भी, उनसे जुड़ी नई खबर से चूक गए।

  • क्या किसी ने नोट किया कि टीम इंडिया के पिछले बांग्लादेश टूर के दौरान जब 18 जुलाई को स्मृति का जन्मदिन मनाया गया तो कौन उन्हें जन्मदिन की मुबारक देने ख़ास तौर पर ढाका गया था?
  • सुर की मलिका लता मंगेशकर ने मार्च 1974 में पहली बार, लंदन के विश्व प्रसिद्ध रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म किया था।इसके लगभग 49 साल बाद रॉयल अल्बर्ट हॉल ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को विशेष श्रद्धांजलि दी और इसके लिए वहां 28 जुलाई को एक दुर्लभ लाइव कॉन्सर्ट किया- बीबीसी के आर्केस्ट्रा संगीत के सालाना समर सीज़न प्रोग्राम के अंतर्गत जिसे प्रोम्स कहते हैं। आम तौर पर इसमें वेस्टर्न क्लासिक म्यूजिक के प्रोग्राम होते हैं पर ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों की बढ़ती गिनती को देखकर अब बॉलीवुड को भी हिस्सा मिल रहा है।  

इस कॉन्सर्ट में, बर्मिंघम सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा (सीबीएसओ) के साथ लता मंगेशकर के कई गाने गाए पलक मुच्छल ने और कुछ गानों में, साथ के लिए, उन्होंने अपने छोटे भाई पलाश मुच्छल को स्टेज पर बुलाया। 28 साल के पलाश खुद संगीतकार भी हैं और जिस पहले गाने पर पलाश ने पलक का साथ दिया वह था राज कपूर की फिल्म का मशहूर गाना- प्यार हुआ, इकरार हुआ……। ख़ास बात ये कि गाना गाने से पहले पलाश ने ये गाना अपने प्यार को समर्पित किया और न सिर्फ उस प्यार का नाम स्मृति बताया- ये भी कहा कि स्मृति हॉल में मौजूद हैं।

अब आप ने अंदाजा लगा लिया होगा कि पलाश ने किस स्मृति का नाम लिया और संयोग से स्मृति इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं- द हंड्रेड में खेलने के लिए। अब आपको अपने आप इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा कि स्मृति के जन्म दिन को सेलिब्रेट करने, ख़ास तौर पर बांग्लादेश कौन गया था?

पलाश ने स्मृति के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई। दोनों की मुलाक़ात पुरानी है पर खुल कर इस दोस्ती का जिक्र अब कर रहे हैं। पलाश और स्मृति पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक साथ पिक्चर  शेयर करते हैं। कुछ दिन पहले जब पलाश ने अपना 28वां जन्मदिन मनाया था तो उस मौके पर स्मृति ने भी दोनों की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की थी। 
और एक सबूत- जब पलाश ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो पोस्ट किया तो हर किसी की नजर उनके बाजू पर बने टैटू ‘एसएम18’ पर गई और उससे तो इन दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह की पुष्टि हो गई। कमेंट सेक्शन स्मृति मंधाना के नाम से भरा हुआ था। प्रशंसकों ने खुद ही टैटू को डिकोड किया- एसएम का मतलब स्मृति मंधाना है और 18 उनका जर्सी नंबर है।

इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे मशहूर क्रिकेटर स्मृति मंधाना की लव लाइफ एक बार फिर खबरों में है। इनमें से किसी ने भी मीडिया में अपने रिश्ते को लंबे समय तक स्वीकार नहीं किया और न ही कभी अपने रिश्ते के बारे में बात की लेकिन उनकी एक साथ पिक्चर और पलाश के बाजू पर एसएम टैटू इस रिश्ते के गवाह बन गए।

पलाश एक पेशेवर गायक और संगीतकार हैं और हाल ही में बहुचर्चित वेब सीरीज अर्ध के लिए बड़ी चर्चा में रहे थे- इसे लिखा और डायरेक्ट भी किया। इस शो में राजपाल यादव और बिग बॉस विजेता रूबीना दिलैक हैं और इसे दर्शकों ने खूब सराहा। पलाश को अर्ध के लिए, सर्वश्रेष्ठ डेब्यू डायरेक्शन के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।पलाश वैसे इंदौर के रहने वाले हैं

ढिश्कियाऊं, तू ही है आशिकी, भूतनाथ रिटर्न्स, पार्टी तो बनती है……उनके सबसे लोकप्रिय गाने हैं- यहां तक कि अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ आशुतोष गोवारिकर की ‘खेलें हम जी जान से’ में झुनकू के रोल में भी थे।

स्मृति ने वैसे तो कई बार अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए पलाश के गानों को पोस्ट और प्रमोट किया और अर्ध की कामयाबी के लिए पलाश को बधाई भी दी पर उस समय ऐसा लग रहा था कि वे पलाश की फैन हैं। टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना हमेशा से ही चर्चा में रही हैं- चाहे  उनकी बल्लेबाजी हो या फिर उनका लुक। उन्हें तो ‘भारत के नेशनल क्रश’ का टाइटल भी दिया जाता है सोशल मीडिया पर। यहां तक कि जब स्मृति ने इंग्लैंड के विरुद्ध एकमात्र टेस्ट के दौरान अपने बालों को बांधने वाली पिक्चर पोस्ट की तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसके बाद तो स्मृति की तुलना अक्सर उनके प्रशंसकों ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से की।

स्मृति मंधाना के क्रिकेट करियर की बात करें तो अगस्त 2014 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था। चोट के बाद वह 2017 वर्ल्ड कप के लिए टीम में लौटीं और फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 24 गेंद में भारत के लिए सबसे तेज 50 बनाया था। भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक पर इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत अच्छी फार्म में नहीं और बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज में टीम के साधारण प्रदर्शन में स्मृति के टॉप फार्म में न खेलने का नुकसान हुआ था। बहरहाल पलाश और फार्म में वापसी की वजह से वे खबरों में हैं। 

चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *