fbpx

जब 7 मार्च को धर्मशाला में भारत-इंग्लैंड टेस्ट शुरू होगा तो टेस्ट के नतीजे पर तो नजर होगी ही- ये भी चर्चा होगी कि यशस्वी इस टेस्ट में क्या करेंगे? सीरीज के 4 टेस्ट में अब तक 655 रन और एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन के ढेरों ऐसे रिकॉर्ड चर्चा में हैं जो वे बना सकते हैं। वे किसी रन मशीन की तरह से रन बना रहे हैं- तभी तो रांची में 73 और 37 के स्कोर के बावजूद कहा गया कि वे ‘फेल’ हुए। विशाखापत्तनम में 209 और राजकोट में 214* जैसे स्कोर के बाद उनसे ऐसी उम्मीद लगा ली है कि रांची के 110 रन ‘निराशा’ लगे। कह रहे हैं- वे ब्रैडमैन स्टाइल से रन बना रहे हैं तो गलत नहीं। रिकॉर्ड भी यही बता रहा है- 8 टेस्ट में 971 रन और करियर के पहले 8 टेस्ट में उनसे ज्यादा रन सिर्फ डॉन ब्रैडमैन के हैं (1210)।

टूर पर आए इंग्लिश जानकार उनकी बल्लेबाजी को कैसे देख रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अनुभवी जर्नलिस्ट शिल्ड बैरी ने उन्हें 8 टेस्ट के बाद ही, भारत के उन टॉप 10 बल्लेबाज में शामिल किया जिन्हें, उन्होंने खेलते देखा है। स्पष्ट है इस लिस्ट में केएस रणजीतसिंहजी, केएस दलीपसिंहजी, नवाब पटौदी जूनियर और विजय मर्चेंट जैसे नाम नहीं हैं पर उसके बाद का दौर है और टॉप 10 में सिर्फ 8 खेले यशस्वी को शामिल करना (नंबर 10 हैं) किसी आश्चर्य से कम नहीं।

आईसीसी रैंकिंग भी उनकी इस सोच का साथ देती है- यशस्वी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है और इस स्टेटमेंट का इससे बेहतर सबूत और क्या होगा कि इंग्लैंड सीरीज में यशस्वी टेस्ट रैंकिंग में सीरीज शुरू होने पर नंबर 69 पर थे, पहले टेस्ट के बाद 66, दूसरे टेस्ट के बाद 29, तीसरे टेस्ट के बाद 15 और चौथे टेस्ट के बाद 12 नंबर पर- इस समय टेस्ट रैंकिंग में दूसरे सबसे बेहतर रैंक वाले भारतीय बल्लेबाज (सिर्फ विराट कोहली उनसे ऊपर) हैं। आज दुनिया के टॉप 12 सबसे बेहतर टेस्ट बल्लेबाज में से एक- 727 पॉइंट के साथ। ये अपने पहले 8 टेस्ट में बल्लेबाजी का कमाल है। पहले 8 टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से ज्यादा रन सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ने बनाए हैं और टॉप 5 में भारत से अब दो नाम हैं और भारत के बल्लेबाजों की बेहतरी का और कौन सा सबूत होगा ?

पहले 8 टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन (रिकॉर्ड- 14 पारी में 1210 रन 93.08 औसत से जिसमें 5 शतक और 2 स्कोर 50 के) वास्तव पहला टेस्ट खेलने के बाद, कुछ ख़ास न कर पाने की वजह से अगले टेस्ट की टीम से निकाल दिए गए थे। उसके बाद लौटे और क्या कमाल किया- रन की गिनती बता रही है। यशस्वी (रिकॉर्ड- 15 पारी में 971 रन 69.36 औसत से जिसमें 3 शतक और 3 स्कोर 50 के) भले इन 8 टेस्ट में 1000 रन बनाने का मौका चूक गए पर सिर्फ ब्रैडमैन का नाम उनसे ऊपर होने से ही अंदाजा हो जाता है कि इस खब्बू ने कैसे रन बनाए हैं?

एवर्टन वीक्स (रिकॉर्ड- 11 पारी में 968 रन 88 औसत से जिसमें 5 शतक और 1 स्कोर 50 का) को यशस्वी ने नंबर 2 से हटाया पर वास्तव में वे यशस्वी से 4 और ब्रैडमैन से 3 पारी कम खेले अन्यथा उनका रिकॉर्ड क्या होता- इसका अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। वीक्स ने जिन आख़िरी 5 पारी में बैटिंग की उनमें 100+ का स्कोर बनाया। सुनील गावस्कर (रिकॉर्ड- 16 पारी में 927 रन 46.47 औसत से जिसमें 4 शतक और 5 स्कोर 50 के) ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 4 टेस्ट में 774 रन बनाए लेकिन ऐसे अंदाज में अगले 4 टेस्ट में रन नहीं बनाए पर उन 7 बल्लेबाज में से एक हैं जिन्होंने पहले 8 टेस्ट में 900 रन बनाए। गावस्कर को 16 पारी खेलने का भी फायदा मिला।

टॉप 5 में आज के दूसरे बल्लेबाज पाकिस्तान के सऊद शकील हैं (रिकॉर्ड- 15 पारी में 927 रन 77.25 औसत से जिसमें 2 शतक और 6 स्कोर 50 के) जिनका नाम देखकर हैरानी हो सकती है पर ये सच है कि 1 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2023 के बीच 8 टेस्ट में सऊद ने 927 रन बनाए। इन टॉप 5 के अतिरिक्त मार्क टेलर (906) और जॉर्ज हेडली (904) ने भी 900+ रन बनाए।

वीक्स और ब्रैडमैन के अतिरिक्त जॉर्ज हेडली और नील हार्वे (ऑस्ट्रेलिया) ने भी 8 टेस्ट में 5 स्कोर 100 वाले बनाए। जिन टॉप 5 का ऊपर जिक्र है उनमें से किसी ने भी अपने पहले 8 टेस्ट में 100 का औसत दर्ज नहीं किया पर इन 8 टेस्ट में कम से कम 500 रन बनाने वालों का रिकॉर्ड देखें तो दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 100+ के औसत से बल्लेबाजी की- ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे ने 12 पारी में 843 रन बनाए 105+ औसत से और श्रीलंका के  थिलन समरवीरा ने 8 पारी में 515 रन बनाए 103 के औसत से।

यशस्वी के जिक्र में उनकी तुलना विनोद कांबली से खूब की गई- इसकी वजह का जवाब ये है कि कांबली ने अपने पहले 8 टेस्ट की 9 पारी में 798 रन बनाए 99.75 की औसत से। एक और ख़ास बात- अपने पहले 8 टेस्ट में सिर्फ लेन हटन, डॉन ब्रैडमैन और करुण नायर ने एक पारी में 300 का स्कोर भी बनाया- नायर तो वास्तव में 6 ही टेस्ट खेले। 

  • चरनपाल सिंह सोबती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *